ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम सडक योजना का प्रभावी रुप से अमल करें
सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने दिए दिशा समिति की सभा में निर्देश
अमरावती/दि.28 – मेलघाट सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए रास्तो का मजबूत जाल होना अतिआवश्यक है. जिसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना व मुख्मंत्री ग्राम सडक योजना पर प्रभावी रुप से अमल किया जाना चाहिए ऐसे निर्देश जिले की सांसद नवनीत राणा ने दिए. बुधवार को जिला विकास व दिशा समिति की सभा सांसद नवनीत राणा की अध्यक्षता में नियोजन भवन यहां पर आयोजित की गई थी. जिसमें सांसद राणा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस समय जिलाधिकारी शैलेश नवाल, जिप मुख्यकार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे सहित जिप व विविध शासकीय विभागों के प्रमुख सभा में उपस्थित थे. सांसद राणा ने आगे कहा कि मेलघाट के दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को रास्ता नहीं होने के कारण अनेको परेशानियों का सामना करना पडता है. मेलघाट में रास्तो के निर्माण हेतु वनविभाग से अनुमति लेने के संदर्भ में आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर दी गई है. जिसमें अब रास्तों का निर्माण कार्य शुरु किया जाना चाहिए.
प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के माध्यम से निर्माण किए जा रहे रास्ते कायमस्वरुपी टिके रहना चाहिए. उसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रलंबित घरकुल के कार्य तत्काल किए जाने चाहिए. साल 2022 तक जिले में दिए गए सभी उद्देश्यों की पूर्ति जवाबदारी पूर्वक करें, साथ ही गांवठान व नझूल की जगह पर किए गए अतिक्रमण को नियमाकुल की प्रक्रिया भी तत्काल शुरु कि जानी चाहिए. जिससे लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके ऐसे आदेश सांसद राणा ने संबंधित अधिकारियो को दिए.
सांसद राणा ने सभा में आगे कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना हमी योजना अंतर्गत जॉब कार्डधारकों को नियमित रुप से रोजगार उपलब्ध करवाए जाए. मेलघाट से होने वाले स्थलांतर को ध्यान में रखते हुए वहीं पर योजना प्रभावी तरीके से चलायी जानी चाहिए और उस पर अमल किया जाना चाहिए. जरुतमंदों व वंचितो को नियमिम रुप से अनाज की आपूर्ति की जानी चाहिए. ऐसे निर्देश सभा में सांसद नवनीत राणा ने दिए.
लगभग साढे तीन घंटे तक चली इस सभा में दिनदयाल अंत्योदय योजना, दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, केंद्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, बालविकास योजना, शालेय मध्यान्ह योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, डिजीटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, प्रधानमंत्री खनीज क्षेत्र कल्याण योजना आदि विविध योजना व उपक्रम तथा कामों की समीक्षा सांसद नवनीत राणा ने ली.