अमरावती

2024 में लागु करें महिला आरक्षण

अमरावती/दि.04– महिला आरक्षण बिल को 2024 में होने वाले चुनाव में लागू करने तथा ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यंक समाज की महिलाओं को भी इस आरक्षण में शामील किए जाने की मांग अमरावती जिला कॉग्रेस कमेटी (ग्रामीण) ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंप कर की है.

महामहिम राज्य पाल के मार्फत देश के राष्ट्रपती को भेजें निवेदन में कहा गया कि महिला आरक्षण इस देश की आधी आबादी की राजनितीक भागीदारी और उनके सशक्तिकरण का सबसे जरुरी माध्मय है. इससे देश की राजनिती, संसद और विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आएगी तथा नीति निर्माण में निर्णायक भागीदारी निभाएगी, भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस इसका पूर्ण समर्थन करती है. पत्र में यह भी लिखा है कि मौजुदा सरकार ने इस मांग पर अमल करने का फैसला लिया है.लेकिन महिलाओं को आरक्षण देने के लिए सरकार जो बिल लेकर आई वह आधी आबादी के साथ धोखा है. क्योंकि इसमें ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिससे सुनिश्चित हो सके कि आरक्षण कब लागु होगा.इस आरक्षण में सबसे बडा धोका ओबीसी,एससी, एसटी व अल्पसंख्यक वर्ग के साथ हुआ है. निवेदन में मांग की गयी है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम में ओबीसी,एससी, एसटी व अल्पसंख्यक की महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाए. साथ ही इसे 2024 लोकसभा चुनावों में लागू किया जाए. निवेदन सौंपते हुए कॉग्रेस ओबीसी विभाग जिला अध्यक्ष संजय नागोने, ओबीसी विभाग जिला अध्यक्ष सादर यादव पाटील, राजाभाऊ हाडोले,मनोज भेले, देवयानी कुर्वे, एड. प्रभाकर वानखडे, विनोद कुर्‍हेकर, नि.दा.पवार, इंजि. वा.का.चौधरी, प्रा. रुपेश फसाटे, डॉ. हेमंत जाधव, शैलेश राठोड आदि मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button