अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नवंबर-दिसंबर से होगा क्रियान्वयन

बडनेरा से जाने वाली 16 ट्रेनों में बढेंगे सामान्य कोच

* इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनें चल रही विलंब से
अमरावती/दि.9- लंबी दूरी की अनेक गाडियों में जनरल कोच बढाने का निर्णय मध्यरेल्वे ने किया है. जिसके अनुसार 86 गाडियों में आगामी दिवाली पश्चात नवंबर-दिसंबर में कम से कम 4 कोच बढाये जाएंगे. सामान्य डिब्बों में यात्रा करने वाले लोगों हेतु यह अच्छी खबर है. बडनेरा स्टेशन से जाने वाली 16 गाडियों में सामान्य कोच बढाये जा रहे हैं. इस बीच शेगांव-जलंब दौरान स्वचलित सिग्नलिंग प्रणाली शुरु करने कल शनिवार 10 अगस्त को नॉन इंटरलॉकिंग ट्रेनों के लिए विशेष ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके कारण वर्धा, भुसावल और बडनेरा-नाशिक ट्रेन कल रद्द रहेगी. उसी प्रकार अनेक ट्रेनों विलंब से चल रही है.
ट्रेनों में बढते रश और रेल्वे द्वारा स्लीपर व एसी कोच से वेटींग टिकट के यात्रियों को भी बीच सफर उतारे जाने की कार्रवाई से ट्रेन से यात्रा करना मुश्किल हो गया था. ऐसे में वेटींग टिकट को लेकर रेल्वे नई नीति अपनाने जा रही है. उसी के साथ लंबी दूरी की गाडियों में 4-4 जनरल कोच बढाये जा रहे है, जो सामान्य यात्रियों के लिए उपयोगी रहेंगे.
मध्यरेल्वे के भुसावल विभाग अंतर्गत शेगांव-जलंब दौरान सिग्नलिंग प्रणाली अपडेट करने के कारण कल 10 अगस्त शनिवार को ट्रेनों के विशेष ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके कारण महाराष्ट्र एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनें निर्धारित समय से विलंब से चलेगी. बडनेरा से गुजरने वाली इन ट्रेनों के कारण बडनेरा के यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड सकता है.

* कौन सी ट्रेन देरी से?
ट्रेन क्रमांक देरी
01211 (बडनेरा-नाशिक) 40 मिनट
22846 (हटिया-पुणे) 1 घंटा 45 मिनट
11040 (गोदिंया-कोल्हापुर) 1 घंटा 30 मिनट
12993 (गांधीधाम-पुरी) 1 घंटा 45 मिनट
01366 (बडनेरा-भुसावल मेमू) 30 मिनट
12440 (श्रीगंगानगर-नांदेड) 1 घंटा 10 मिनट,

* कौन सी ट्रेनों में सामान्य कोच?
12105/12106 (विदर्भ एक्सपे्रस) 8 व 9 दिसं.
22109/22110 (एलटीटी-बल्लारशाह-एलटीटी एक्स.) 10 व 11 दिसं.
12101/10102 (ज्ञानेश्वरी एक्स.) 7 व 9 दिसं.
12151/12152 (समरसता एक्स.) 11 व 13 दिसं.
12145/12146 (एलटीटी-पुरी-एलटीटी एक्स.) 15 व 17 दिसं.
12111/12112 (मुंबई-अमरावती-मुंबई एक्स.) 8 व 9 दिसं.
12139/12140 (सेवाग्राम एक्स.) 8 व 9 दिसं.
22151/22152 (पुणे-काजीपेट-पुणे एक्स.) 6 व 8 दिसं.

Related Articles

Back to top button