अमरावती

मेरे बेटे को झूठे मामले में फंसाया

किरण जैन का आरोप

  • पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई

अमरावती/दि.1 – राजापेठ पुलिस व्दारा एकतरफा कार्रवाई करने से पीडित और घबराये हुए परिवार ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.
रेडियंट अस्पताल के निकट बापटवाडी स्थित रघुनंदन अपार्टमेंट में किरण विरेंद्र जैन अपने पति और पुत्र के साथ रहती है. पुत्र दवा कंपनी में एमआर है. फ्लैट के सामने सीमा आडवानी व मनोज आडवानी किराये से रहते है. पडोसी धर्म के नाते जैन ने सीमा को 12 हजार रुपए दिये थे. रुपए वापस मांगने पर आडवानी दम्पत्ति ने मेरे पुत्र कपील जैन से बदला लिया. वह अपने जॉब पर था और उसके खिलाफ विनयभंग की झूठी शिकायत दी. साथ ही बलात्कार मामले में फंसाने की भी धमकी दी. मेरा बेटा 15 दिन से डरा सहमा बारह भटक रहा है. श्रीमती किरण जैन ने पुलिस आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पुत्र किरण जैन पर झूठा अपराध दर्ज करने के संदर्भ में वह आडवानी दम्पत्ति से पुछने गई. तब मनोज आडवानी ने बाल पकडकर घसीटा और गालिगलौच की. आडवानी दम्पत्ति ने चाटा मारा. डरकर मैं वहां से चली गई. 20 मई को आडवानी दम्पत्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस पर आडवानी दम्पत्ति ने दबाव लाया है. किरण जैन ने शहर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह से गुहार लगाते हुए न्याय मांगा.

Related Articles

Back to top button