अमरावती

मुफ्त संतरा बांटकर आयात शुल्क का किया निषेध

चांदूर बाजार में आत्मक्लेश आंदोलन

अमरावती/दि.20– प्राकृतिक संक्रमण से बचे संतरे पर बांग्लादेश में आयात शुल्क बढाया गया है. जिसकी वजह संतरा उत्पादकों को कम दाम में संतरा बिक्री करना पड रहा है. इसके खिलाफ गुरुवार को चांदूर बाजार में संतरा उत्पादकों ने आत्मक्लेश आंदोलन कर मुफ्त में संतरे बांटे और रोष व्यक्त किया. जिले के चांदूर बाजार, परतवाडा, दर्यापुर, वरूड, मोर्शी क्षेत्र में संतरा उत्पादन लिया जाता है, परंतु गतवर्ष क तुलना में संतरा उत्पादक दिक्कत में आ गए है. बांग्लादेश में संतरा निर्यात के लिए प्रति किलो 88 रुपए शुल्क लिया जा रहा है. पिछले साल यह शुल्क 54 रुपए था. किंतु इस वर्ष भारीभरकम वृद्धि की है.

जिससे संतरा उत्पादकों का नुकसान हो रहा है. आयात शुल्क बढाने से संतरा उत्पादक दिक्कत में आ गए है. इसके खिलाफ गुरुवार को चांदूर बाजार में मुफ्त में संतरे बांटे गए. यहां के कृषि उपज बाजार समिति मार्ग पर संतरा बिक्री के लिए लाए थे. इसके बाद इन संतरों को बेचने के बजाय मुफ्त में बांटे गए. इस समय उन्होंने संतरा उत्पादकों ने उनकी मांगों की ओर ध्यान केंद्रीत करने के लिए नारेबाजी की गई. आत्मक्लेश आंदोलन में कृषि बाजार समिति के सभापति राजेंद्र याउल, उपसभापति गजेंद्र गायकी, संचालक मंगेश देशमुख, अमोल लंगोटे, संतरा उत्पादक प्रदीप बंड, भैय्यासाहेब लंगोटे, रहेमान सहभागी हुए.

Related Articles

Back to top button