विद्यार्थी को सक्षम बनाने में राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल का महत्वपूर्ण योगदान
पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख का प्रतिपादन
* राजीव गांधी शाला में रजत महोत्सव व स्नेह सम्मेलन
अमरावती/ दि.30 – अनेक संस्थाओं व्दारा शैक्षणिक कार्य किया जाता है और यह संस्थाएं विद्यार्थियों को शिक्षा देती है. किंतु आदिवासी दलित, वंचित, कामगार व शोषित विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम व उन्हें मुख्य प्रवाह में लाने का कार्य राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा किया जा रहा है. यहां विद्यार्थियों को सक्षम बनाने हेतु राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल व्दार महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है ऐसा प्रतिपादन जिले की पूर्व पालकमंत्री तथा कांग्रेस के जेष्ठ नेता डॉ. सुनील देशमुख ने व्यक्त किया. वें भारतरत्न राजीव गांधी उच्च माध्यमिक शाला के रजत महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित थे.
राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल भूमिपुत्र कॉलोनी अमरावती व्दारा संचालित भारतरत्न राजीव गांधी उच्च प्राथमिक शाला गोपालनगर के रजत महोत्सव का आयोजन मंगलवार को किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजभूषण मधुकरराव अभ्यंकर ने की तथा उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों किया गया तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, शिक्षण अधिकारी ई.झेड. खान, संस्था सचिव क्षितिज अभ्यंकर, सहसचिव गजानन वानखडे, शाहू महाराज विद्यालय सालोड के मुख्याध्यापक सतीश फुंडकर, संजय शेटे, राजीव गांधी उच्च माध्यमिक शाला मुख्याध्यापक अतुल कोल्हे उपस्थित थे.
सर्वप्रथम महापुरुषों की प्रतिमा के पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसमें शाला के मुख्याध्यापक अतुल कोल्हे ने अपने प्रास्ताविक में शाला की भूमिका विषद की तथा प्रज्ञांनुकर स्मरणिका का मान्यवरों के हस्ते विमोचन किया गया. इस समय शिक्षण अधिकारी ई. झेड. खान ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए शाला के उपक्रमों की प्रशंसा की. वहीं शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने शाला व्दारा किए गए कार्यो का अभिनंदन किया. कार्यक्रम अध्यक्ष मधुकरराव अभ्यंकर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी शिक्षकों का अभिनंदन कर उनकी प्रशंसा की. इस अवसर पर विविध क्षेत्रों के मान्यवरों का भी सत्कार किया गया.