* सभी 48 सीटों पर चुनाव लडने का मानस
अमरावती/ दि. 13– रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) पार्टी की राज्यस्तरीय बैठक शनिवार, 10 जून को शासकीय विश्राम गृह में आयोजित की गई. इस बैठक में अमरावती लोकसभा की सीट जीतने के लिए विविध छोटे-बड़े 40 आंबेडकरी दलों को एकत्रित करके पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे, ऐसा दृढ़ निश्चय रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटिल ने व्यक्त किया.
आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ने का मानस भी उन्होंने इस अवसर पर व्यक्त किया. इस बैठक में रिपाइं (आंबेडकर) पार्टी के राज्यभर के महत्वपूर्ण पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. रिपाइं (आंबेडकर) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निकालजे के निर्देशानुसार पार्टी के अमरावती लोकसभा क्षेत्र प्रभारी राजेंद्र आठवले, प्रदेश सचिव कैलाश मोरे की पहल पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटिल की अध्यक्षता में इस राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में गिरिधर रौराले व प्रबोधनकार संविधान मनोहरे का पार्टी प्रवेश हुआ. आगामी लोकसभा चुनाव में अमरावती रिपाइं का ही सांसद चुना जाएगा, ऐसा विश्वास मोहनलाल पाटिल ने व्यक्त किया. राज्य की लोकसभा की सभी 48 सीटों पर रिपाइं का उम्मीदवार खड़ा करने का नियोजन करने के लिए आगामी कुछ दिनों में दीपक निकालजे के नेतृत्व में मुंबई में विविध छोटी- बडी 40 आंबेडकर पार्टी के नेताओं की बैठक आयोजित की जाएगी, ऐसी जानकारी उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को दी. इस राज्यस्तरीय बैठक में विदर्भ प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मुनेश्वर, विदर्भ प्रदेश कार्याध्यक्ष राजेंद्र नितनवरे, विदर्भ प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष इंगले, विदर्भ प्रदेश महासचिव भीमराव डोंगरे, प्रिया खाडे, सारंग जिवने, कंवरलाल रामटेके, सुभाष मानकर, सतीश बनसोड व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.