अमरावती

मागासवर्गीय अधिकारी-कर्मचारियों की महत्वपूर्ण सभा

26 जून की चिंतन परिषद की तैयारी

* प्रमोशन में आरक्षण पर चर्चा
अमरावती/दि.11- महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण सभा आज बचत भवन में हुई. इस सभा में प्रमोशन में आरक्षण में सरकार की उदासिनता व महासंघ की भूमिका पर चर्चा की गई. उसी प्रकार 26 जून को राज्य आरक्षण हक्क कृति समिति द्बारा मुंबई में आयोजित चिंतन शिबिर की तैयारी का जायजा लिया गया. अमरावती संभाग के पांचों जिलों में महासंघ को अधिक मजबूत करने, विभिन्न विभागों में संगठन को बढाने, सदस्य पंजीयन का जायजा व प्रशासन से विभिन्न विषयों को लेकर किये जाने वाली मांगों पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई.
महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विजयकुमार चोरपगार, मार्गदर्शक रमेश घेवंदे, नितीन हिंगोले, रविंद्र जोगी, सुनिल वारे, चंद्रशेखर खंडारे, अनिल भटकर, बलवंत अरखडाव, राहुल तायडे, धिरज स्थुल, कार्याध्यक्ष बी.ए. राजगडकर, कोषाध्यक्ष विश्वास दंदे समेत विभिन्न पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे. सभा में रेखा व वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, समाज कल्याण उपायुक्त सुनिल वारे, उपजिलाधिकारी नितीन हिंगोले आदि ने मार्गदर्शन कर संगठन मजबूती के लिए विशेष प्रयास करने की बात कहीं. बैठक में मागासवर्गीय अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button