जिले के मरीजों हेतु महत्वपूर्ण सहायता
प्रवीण पोटे पाटिल ने दी 10 डायलीसिस मशीन

* पालकमंत्री बावनकुले के हस्ते लोकार्पण
* पीडीएमएमसी में आज से सेवा का एक और अध्याय
अमरावती/ दि. 10 – पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रवीण पोटे ने अपने माता-पिता सूर्यकांता देवी और रामचंद्र पोटे पाटिल की पावन स्मृति में पीडीएमएमसी में 8 डायलीसिस मशीन दान की. दो मशीनें अन्य अस्पताल को प्रदान की जायेगी. पीडीएमएमसी में डायलीसिस यूनिट का लोकार्पण आज दोपहर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हस्ते किया गया. इस समय शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष श्रेयस दादा पोटे पाटिल, कपिल आंडे, विधायक प्रवीण तायडे, विधायक राजेश वानखडे, डीन डॉ. अनिल देशमुख, शिवाजी संस्था के पदाधिकारी हेमंत कालमेघ, किरण महल्ले, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी और अन्य मान्यवर उपस्थित थे.
जिले में बढ रहे मरीज
मूत्रपिंड विकार के जिले में लगातार मरीज बढ रहे हैं. जिससे डायलीसिस सेवा की आवश्यकता बढी है. यह जरूरत ध्यान में रखकर प्रवीण पोटे पाटिल ने 10 डायलीसिस मशीन दान करने का निर्णय किया. डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मारक अस्पताल व विद्यालय में विशेष वार्ड तैयार किया गया है. प्रवीण पोटे ने इस समय कहा कि उपक्रम के कारण आर्थिक रूप से दुर्बल और जरूरतमंद मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार मिलेगा. पालकमंत्री बावनकुले ने भी प्रवीण पोटे पाटिल की उदारता की प्रशंसा की. वहीं संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन उर्फ भाउसाहब देशमुख ने भी पोटे पाटिल के प्रति आभार व्यक्त किया है.
सदैव रहे हैं सहायता में अग्रणी
प्रवीण पोटे पाटिल समाज कार्यो में आगे रहे हैं. कोरोना महामारी दौरान उन्होंने लाखों रूपए खर्च कर महापालिका को रैपीड एन्टीजेन किडस दी. जिला कोविड अस्पताल को 70 लाख का ऑक्सीजन प्लांट अपनी माताजी सूर्यकांता पोटे पाटिल की स्मृति में उपलब्ध करवाया.
उसी प्रकार ऑक्सीजन डिवाइस, अनाज, जीवनावश्यक वस्तु का वितरण किया. भूज, बिहार, किल्लारी, कोल्हापुर और अन्य स्थानों पर आयी नैसर्गिक आपदा के समय भी उन्होंने भरपूर सहायता की. इर्विन और डफरीन अस्पताल के लिए प्रवीण पोटे ने 40 टीवी सेट, 20 वॉटर कूलर, 100 एसी, 400 बेडकॉटस और डेजर्ट कूलर उपलब्ध करवाए हैं. मरीजों की सेवा सुविधा का प्रयत्न किया है.