भाजपा विजेएनटी आघाडी जिला ग्रामीण की हुई महत्वपूर्ण बैठक
प्रमुख मुद्दों पर की गई चर्चा

अमरावती/दि.7-भटके विमुक्त आघाडी अमरावती जिला ग्रामीण भाजपा के जिले के सभी पदाधिकारियों की बैठक आज कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल की मुख्य उपस्थिति में हुई. इस बैठक में भटके विमुक्त आघाडी (विजेएनटी) में आने वाली 52 जाति के प्रमुख मुद्दे रखे गए. सभी गठबंधन में आने वाली जाती की कौनसी समस्या है तथा उन समस्याओं को किस प्रकार से हल किया जा सकता है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई. इस चर्चा में अमरावती जिले के कुल 8 विधानसभा में आने वाले भटके विमुक्त जाति व जनजाति के मतदाताओं का, भाजपा के उम्मीदवार को चुनाव में बडे पैमाने पर सहभागी कराने व प्रत्येक विधानसभा के विजेएनटी में आने वाली 52 जाति के कितने मतदाता है, इस पर चर्चा की गई. तथा मतदाता भाजपा उम्मीदवार को किस प्रकार निर्वाचित करेंगे व इस विमुक्त जाती का चुनाव की जीत में बडी संख्या में सहभाग कैसे रहेगा, इस विषय पर चर्चा की गई.
बैठक में गुजरात के केंद्रीय मंत्री ऋषिेकश पटेल, भटके विमुक्त आघाडी के प्रभारी व भाजपा ग्रामीण महामंत्री विवेक गुल्हाने, संगठन के पदाधिकारी व प्रदेश सचिव विलास राठोड, जिलाअध्यक्ष दिनेश राठोड, उपाध्यक्ष रमेश अवघड, धनंजय कोराटे, प्रदीप पुरी, मंजुसिंग बावरी, सचिव सदानंद राठोड, सुदर्शन राठोड, वलगांव शहर भाजपा अध्यक्ष मनोज खवल, देवेंद्र लव्हाले, रामराव घोडस्कर, महाराज, रवि बोबडे, प्रितम चव्हाण, मारोतराव इसल, दिनेश सुरजुसे, राहुल जाधव, गजानन पवार, मनोहर ढगे आदि सदस्य उपि