अमरावती

अशैक्षणिक कार्यों के तहत शिक्षा संचालकों की महत्वपूर्ण बैठक

राज्यस्तरीय समिति गठित

अमरावती/दि.27– प्राथमिक शिक्षक संचालनालय पुणे में मंगलवार 21 नवंबर को शरद गोसावी की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षकाेंं को दिए जाने वाले अशैक्षणिक कार्यों के तहत शिक्षा संचालकों की महत्वपूर्ण और तत्काल बैठक ली गई. इस बैठक में महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से राज्य उपाध्यक्ष राजन सावंत ने शिक्षक समिति की भूमिका स्पष्ट की. बैठक में शिक्षा विभाग व अध्ययन संबंधित काम ही शिक्षकों को दिए जाए,शालेय पोषण आहार यंत्रणा- अन्य संस्था द्वारा ली जाएगी, राज्यस्तर गुणवत्ता वृद्धि का उपक्रम एकही हो, शत-प्रतिशत शालाओं का प्रतिवर्ष होने वाला ऑडिट रोककर रैंडम पद्धति से 5 प्रतिशत के मुताबिक हो, जब तक हर गांव में निवासस्थान शासन उपलब्ध नहीं कराते तब तक मुख्यालय में रहने की सख्ती न करे, आदि मुद्दों पर चर्चा की गई.

अशैक्षणिक कामे बंद करने संबंध में समिति गठित की गई है. इस समिति में महाराष्ट्र शिक्षक समिति के राज्य उपाध्यक्ष राजन सावंत को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.

Related Articles

Back to top button