किसानों के प्रश्न पर विधायक पोटे की महत्वपूर्ण भूमिका
पगडंडी मार्ग के लिए निधि, पटवारी आंदोलन को किया हल
अमरावती/दि. 30– विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई जिला नियोजन की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण विषयों को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
किसानों के लिए महत्व के रहे पगडंडी मार्ग के लिए निधि मंजूर कर ली. साथ ही पटवारी आंदोलन का हल निकालने के विषय पर भी महत्वपूर्ण भूमिका लेकर इस आंदोलन के कारण किसानों को होने वाली परेशानी दूर की. जिला नियोजन की निधि से अमरावती शहर तथा जिले में अनेक महत्वपूर्ण काम विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने प्रस्तावित किए थे. इसमें किसानों के लिए महत्व के रहे पगडंडी मार्ग की निर्माण के लिए नियोजन की बैठक में सभी का ध्यान केंद्रीत कर निधि मंजूर करने की मांग की. एसआरजीएस के तहत कुएं का अनुदान किसानों को नहीं मिल रहा है. वह पेडिंग रहने की बात विधायक पोटे ने विशेष रुप से दर्ज की. इस पर पालकमंत्री पाटिल ने प्रशासन को तत्काल सूचना देकर किसानों के कुएं का अनुदान निकालने के लिए कार्रवाई करने की सूचना दी. साथ ही अमरावती शहर में जिला स्त्री रुग्णालय में मरीजों के रिश्तेदारों की दुविधा को ध्यान में रखते हुए वहां उनके रहने के लिए एक निवास व्यवस्था अथवा डॉरमेटरी निर्माण करने की मांग अनेक दिनों से जारी थी. इस मांग को अन्य सर्वदलीय नेताओं ने भी सहमती दी. इस कारण यह मांग पालकमंत्री ने मंजूर की है. आंदोलन के कारण जिले के किसान और विद्यार्थियों को 7/12 तथा विविध दाखिले मिलने के लिए बडी दुविधा हो रही थी. इस कारण पटवारियों का यह आंदोलन समाप्त करने के लिए प्रयास कर विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने जिले के किसानों की होने वाली असुविधा हल की है.