मराठा आरक्षण के लिए महत्वपूर्ण सर्वेक्षण की शुरूआत
दर्यापुर / दि.25– दर्यापुर तहसील के तहसीलदार डॉ. रविंद्रकुमार कानडजे, नायब तहसीलदार काले साहब, विनोद जाधव तथा सहायक नोडल ऑफीसर नगर परिषद के मुख्याधिकारी नंदु परलकर के मार्गदर्शन में 23 जनवरी से 31 जनवरी को सर्वेक्षण होगा. इस सर्वेक्षण में दर्यापुर तहसील के सभी परिवार का सर्वेक्षण होगा. एक भी परिवार नहीं छूटेगा. पुणे के गोखले इन्स्टीट्यूट की ओर से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. राज्य पिछडेवर्गीय आयोग ने तैयार किए गये निकष अनुसार तैयार की गई प्रश्नावली एक डिवाईस के माध्यम से भरी जायेगी. इसके लिए मल्टीपल चॉइस यानी बहुपर्यायी प्रश्नावली के मार्ग का चयन किया जायेगा. इसके लिए तहसील के शिक्षक, तलाठी, ग्रामसेवक, कृषि सहायक ऐसे 295 प्रगणक द्बारा व उस पर 20 पर्यवेक्षक के माध्यम से यह सर्वेक्षण किया जायेगा. उस प्रगणको विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. संपूर्ण सर्वेक्षण 7 दिनों में करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए शासकीय और निमशासकीय तथा स्थानीय स्वराज्य संस्था में कर्मचारियों का उपयोग किया जायेगा. इसमें प्रमुख रूप से प्रगणक के रूप में विविध गांव मेें तुलसीदास धांडे, महेंद्र नवलकार, गुरूदास इंगले,असदउल्ला, संगीता बोबडे, दिपाली लाड, दिगंबर प्रणिता कराले, मेघा बलखंडे आदि कर्मचारी वर्ग सर्वेक्षण में शामिल है.