
* तहसीलदार को सौंपा निवेदन
अंजनगांव सुर्जी/ दि.22– पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, ऐसी मांग विश्व हिन्दू परिषद- बजरंग दल द्बारा महामहिम राष्ट्रपति ्रद्रौपदी मुर्मू से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन तहसीलदार पुष्पा सोलंके को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में हिन्दूओं को टारगेट बनाया जा रहा है. राज्य सरकार की अकार्यक्षमता पिछले सप्ताह भर से देखी जा रही है. वक्फ अधिनियम पर हिन्दूओं के साथ हिंसा के मामले दिनों दिन बढ रहे हैं. हजारों परिवार पश्चिम बंगाल से पलायन कर रहे हैं. राज्य सरकार को हिन्दुओं की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है, ऐसा भेदभाव करनेवाली सरकार की वजह से हिन्दू परिवारों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करना संभव नहीं है. ऐसे में हिन्दू विरोधी सरकार को बर्खास्त कर यहां राष्ट्रपति शासन लागू करें, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. निवेदन देते समय पवन वैरागडे दीपनाथ, विनोद पायघन, रूपेश पाटिल, विनोद रेखाते, तुषार धारसकर, तेजस कालमेघ, संकेत नेमाडे सहित कार्यकर्ताओं पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.