अकोलाअमरावतीमुख्य समाचार

मुर्तिजापुर में अवैध डामर प्लांट पर छापा

15 किलो डामर किया गया जब्त

* दो आरोपी गिरफ्तार

अकोला/ दि.2 – अकोला जिला पुलिस अधिक्षक की विशेष टीम ने आज मुर्तिजापुर में चलाए जा रहे अवैध डामर प्लांट पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 15 किलो डामर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार मुर्तिजापुर-माना रोड पर स्थित हेंडज फाटे के पास सतनाम ढाबे पर अवैध रुप से बायो डीजल, ऑईल, डामर की अवैध रुप से बिक्री करने के लिए स्टाक रखकर कालाबाजारी की जा रही है. इस बारे में सीपी विशेष टीम को खबर मिली थी. इस खबर के आधार पर विशेष टीम के दस्ते ने अवैध डामर प्लांट पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान आरोपी सतनाम सिंग रजनसिंग गिल (48) और गौरव बोकडे को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 10 ड्रम में भरा 1530 किलो डामर मूल्य 1 लाख रुपए, 4 प्लास्टिक ड्रम डीजल के लिए उपयोग में लाने के लिए और एक 30 हजार लीटर क्षमता वाली डीजल टैंक सहित 3 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील और उनकी टीम ने की.

 

Related Articles

Back to top button