अमरावती

शिक्षा प्रदान कर कौम का मुस्तकबिल सुधारे

उर्दू एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष आसिफ हुसैन की सलाह

  • एसोसिएशन हायस्कूल की नुतनीकरण इमारत का लोकार्पण

अमरावती/दि.25 – अल्पसंख्यांक समाज वर्तमान में भी शिक्षा में काफी पिछडा है. सोसायटी के माध्यम से स्लम एरिया में शिक्षा प्रदान करने का पावन कार्य किया जा रहा है. जो शिक्षा का महत्व नहीं जानते उन्हें महत्व बताया जा रहा है. शिक्षा प्रदान कर कौम का मुस्तकबिल सुधारे ऐसी सलाह उर्दू एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आसिफ हुसैन ने एसोसिएशन उर्दू बॉईज हायस्कूल एण्ड ज्युनियर कॉलेज की नुतनीकृत इमारत के लोकार्पण अवसर पर दी.
एसोसिएशन उर्दू बॉईज हाईस्कूल एण्ड जुनियर कॉलेज के नुतनीकरण इमारत का लोकार्पण आसिफ हुसैन के यौम-ए-पैदाईश के अवसर पर किया गया. हायस्कूल और ज्युनियर कॉलेज की ओर से आयोजित समारोह में मंच पर सै. आसीफ हुसैन के अलावा उर्दू एज्युकेशन की सचिव अंजुम परविन, डॉ. चिरागोददीन उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना अहफाज हुसैन ने की. इमारत का लोकार्पण किया. इस दौरान हायस्कूल और कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों द्वारा केक काटकर आसिफ हुसैन का जन्मदिन मनाया. आसिफ हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि सोसायटी की ओर से शिक्षा क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है. इस सेवाभाव कार्य में शिक्षक व कर्मी कौम के हित में कार्य करे. कार्य करते समय की पाबंदी न रखे, ऐसा मंत्र दिया. इस दौरान तनवीर आलम, डॉ. अबरार, प्रा. सनाउल्ला खान, पूर्व पार्षद हमीद शद्दा, ताजी, तनवीर, युसूफ अली, मो. आरिफ, अख्तर, सईद, डा. फिरोज खान, राजीक, डॉ. नईम, डा. इलियास, नजर भाई, पूर्व पार्षद नूर खान व पहल फाऊंडेशन की ओर से पुष्पगुच्छ देकर आसिफ हुसैन के जन्मदिन की बधाई दी गई.

Back to top button