अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लाडली बहन योजना में सुधार कर दैनिक जरुरत की सुविधाएं दें

महिला कांग्रेस कमिटी ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर उठाई मांग

अमरावती/दि.12 – राज्य सरकार द्वारा हाल ही में ‘मुख्यंमत्री-माझी लाडकी बहिण योजना’ शुरु करते हुए 21 वर्ष से अधिक आयु वाली प्रत्येक महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह दिये जाने की घोषणा की गई है. जबकि इसकी बजाय इस योजना के तहत गैस सिलेंडर की दरवृद्धि, पानी के बिल, बिजली के बिल, नादुरुस्त सडक, निजी शालाओं की फीस, महंगी किताबें व गणवेश तथा स्वास्थ्य व गंदे जल की निकासी जैसी समस्याओं पर ध्यान देते हुए इन समस्याओं को निराकरण हेतु नियोजन किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन महिला कांग्रेस की शहराध्यक्ष जयश्री वानखडे ने जिलाधीश को सौंपकर उठाई.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, सरकार द्वारा प्रतिमाह 1500 रुपए की अल्प रकम दिये जाने से उक्त समस्या हल नहीं होगी. ऐसे में लाडली बहन योजना के तहत दिये जाने वाले 1500 रुपए के मानधन के अलावा उपरोक्त विविध दैनंदिन समस्या व सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए प्रत्येक महिला के जीवन में रहने वाली महंगाई, स्वच्छता, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी समस्याओं का निराकरण करना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस के महिला शहराध्यक्ष जयश्री वानखडे के साथ ही वंदना सावरकर, वंदना थोरात, अनिला काजी, शोभा इंगले, लक्ष्मी अहीरे, शोभा शिंदे, कंचन खोडके, अस्मा परवीन व अपर्णा मकेश्वर आदि महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button