अमरावतीविदर्भ

मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे की सेहत में सुधार

घर बैठे देख रहे प्रशासकीय कामकाज

अमरावती/दि.15 – मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. उन्हें उपचार के लिए बख्तार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शुक्रवार से रविवार तक उन पर उपचार चला. उसके पश्चात वे पूरी तरी से ठीक होकर घर आ गए और अपने आप को होम क्वांरटाइन किया. अब उनके स्वास्थ्य में पूरी तरह से सुधार आ गया है. लेकिन सांस लेने में अभी भी उन्हें तकलीफ हो रही है. ऐसे में मनपा आयुक्त अभी घर पर ही है और घर से ही प्रशासकीय कामकाज देख रहे है.
घर बैठे प्रशासकीय यंत्रणा को उन्होनें काम पर लगा दिया है. वे भले ही आयसोलेट हो किंतु मनपा की प्रशासकीय यंत्रणा और कोरोना को लेकर उपाय योजना को लेकर वे पल-पल की खबर ले रहे है. बता दें कि मनपा आयुक्त के पॉजीटिव पाए जाने पर मनपा परिसर में हलचल मच गई थी. ऐसे में आयुक्त ने स्वयं डॉ. बख्तार को जानकारी दी और वहां पर उपचार के लिए भर्ती हो गए. धीरे-धीरे उनके स्वस्थ्य में सुधार आ रहा है और वे घर से ही कामकाज संभाल रहे है.

Back to top button