अमरावती/दि.26 – मात्र 1 किलो 900 ग्राम वजन, अल्सर, बुखार की अवस्था में बालिका पर उचित उपचार, पालकों का समुपदेशन, समर्थन के कारण पोहरा स्वास्थ्य उपकेंद्र के कर्मचारियों के प्रयासों को सफलता मिली है. इस बालिका के स्वास्थ्य में सुधार होने के साथ ही उसका वजन करीब ढाई किलो हुआ है व अब वह स्वस्थ है. बालिका की माता व रिश्तेदारों ने बच्ची को स्वयं की जिम्मेदारी पर अंजनगांव बारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत पोहरा उपकेंद्र के राजुरा में पारधी बेडा इस स्थान पर वृषाली पवार नामक माता को प्रसूति के लिए संदर्भित किया गया. पोहरा के डॉ. मंगेश पाटील ने बेडे पर जाकर नियमित गृह भेंट कर संस्थात्मक प्रसूति के लिए परिवार का समुपदेशन किया. जिसके चलते यह माता शासकीय अस्पताल में दाखल हुई. माता ने कम वजन की बालिका को जन्म दिया. इस कारण शिशु को इन्क्युबेटर में रखा गया. लेकिन माता व रिश्तेदारों ने स्वयं की जवाबदारी पर शिशु को घर ले जाने की अनुमति मांगी. उन्हें डॉ. पाटील ने परिवार के घर जाकर समुपदेशन किया. बेडे पर संस्थात्मक प्रसूति का प्रमाण बढ़ने के लिये लगातार जनजागृति होने की जानकारी स्वास्थ्य सेविका विजया बारसे ने दी.