इमरान अशरफी और डॉ.अलीम पटेल की तडीपारी रद्द करें
संयुक्त रिपब्लिकन आघाडी की गृह मंत्री से मांग
अमरावती/ दि.8– राजनीतिक दबाव में डॉ.अलीम पटेल व पूर्व पार्षद इमरान अशरफी को तडीपार किया गया. दोनों की तडीपारी तत्काल रद्द की जाए, ऐसी मांग को लेकर संयुक्त रिपब्लिकन आघाडी ने जिलाधीश के माध्यम से राज्य के गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गए ज्ञापन में किसी भी तरह के व्यक्तिगत अपराध न होने के कारण आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पर राजनीतिक दबाव डालकर डॉ.अलीम पटेल व पूर्व पार्षद इमरान अशरफी को दो वर्ष के लिए जिले से तडीपार किया गया. उनपर यह सरासर अन्याय है. गरीबों को न्याय देने के लिए आंदोलन करने वाले व्यक्तियों की आवाज बंद करने का यह षडयंत्र है. इमरान अशरफी इंडियन मुस्लिम लीग के पदाधिकारी है. वे जनता के हित के लिए काम करते हेै. सीएए, एनआरसी, एनपीआर आंदोलन में भाग लिया. कोरोना काल में लोगों की सहायता की, आगामी मनपा चुनाव के समय अचानक दोनों को तडीपार करना जनतंत्र के मूलभूत अधिकार का हनन है. आगामी चुनाव को देखते हुए विरोधियों ने षडयंत्र रचा है. डॉ.अलीम पटेल व इमरान अशरफी के खिलाफ की गई तडीपारी की कार्रवाई तत्काल रद्द की जाए, ऐसी मांग करते समय प्रा.सतिश सियाल,प्रा.विनायक दुधे, एड.पी.एस.खडसे, प्रा.गोपिचंद मेश्राम, चरणदास इंगोले, भास्करराव वर्हाडकर, बी.झेड.गेडाम, एड.सिध्दार्थ गायकवाड, हरिष मेश्राम, राहुल चव्हाण, अंकुश वानखडे, नारायण चव्हाण, अब्दुल मलिक, यश सिरसाट, अजिज इस्माल खान, किरण गुडधे, कदीर खान, जे.एम.गोंडाणे, शितल गजभिये, रुपेश कुलटमारे आदि अन्य उपस्थित थे.