अमरावतीमुख्य समाचार

इमरान मोबाइल शॉपी को बनाया चोरों ने निशाना

गाडगेनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज

* शहर में मोबाइल शॉपी में सेंधमारी की तीसरी वारदात

अमरावती/दि.17 – हाल ही में अमरावती शहर की दो मोबाइल शॉपी में सेंंधमारी की वारदात सामने आयी थी. इस वारदात की स्याही अब तक सूखी नहीं थी कि अज्ञात चोरों ने गाडगेनगर थाना क्षेत्र के इमरान मोबाइल शॉपी को चोरी का निशाना बनाया. चोरों ने मोबाइल शॉपी से एनरॉइड मोबाइल सहित अन्य सामग्री कुल 21,500 रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार गाडगेनगर थाना क्षेत्र में आने वाले एहबाब टॉवर लाईन के पास वलगांव रोड निवासी इमरान खान मतीन खान की इमरान मोबाइल शॉपी है. शुक्रवार की रात वे अपनी मोबाइल शॉपी बंद कर घर गए थे. इस दौरान अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में मोबाइल शॉपी के शटर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया व मेन काउंटर के गल्ले से चिल्लर व नकद कुल 10 हजार रुपए, एक एनरॉइड मोबाइल, तीन चाइना मोबाइल, एक जीओ का साधा मोबाइल, ब्ल्युटूथ सहित 21,500 रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. दूसरे दिन सुबह जब इमरान खान मतीन खान दूकान लौेटे तो उन्हें शटर का ताला टूटा दिखाई दिया. दूकान में चोरी होेने की बात पता चलने पर उन्होंने तुरंत गाडगेनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. गाडगेनगर पुलिस ने दफा 380, 454, 457 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button