* सीपी रेड्डी ने मंगाया सभी आरोपियों का कच्चा चिट्ठा
अमरावती/दि.03– एक ओर शहर में 7 दिनों के अंदर 4 मर्डर सरेआम अथवा दिन दहाडे हो गए. दूसरी ओर पुलिस आरोपियों पर कडी कार्रवाई और तत्पर कार्रवाई करती नजर आ रही है. गत रात खरकाडीपुरा में भी युवक को उसके ही भाई ने कथित रूप से मार डाला. इस बीच सीपी रेड्डी ने हत्यारोपियों की संपूर्ण जानकारी तलब की है. मातहतों को निर्देश दिए हैं. अमरावती मंडल को खबर लगी है कि नूरानी चौक के इमरोज खान हत्याकांड के आरोपियों पर महाराष्ट्र स्रंगठित अपराध कानून मकोका लगाया जायेगा. यह कानून लागू होने पर आरोपियों की जेल रवानगी होगी. वे जमानत पर आसानी से नहींं छूट पायेंगे. बता दे कि इससे पूर्व शोएब परवेज हत्या के आरोपियों पर पुलिस मकोका अंतर्गत कार्रवाई कर चुकी है.
* मुरारी, फैजान, शोएब है गिरफ्तार
बता दें कि नागपुरी गेट पुलिस ने नूरानी चौक में 26 अप्रैल की आधी रात के बाद हुए इमरोज खान हत्याकांड के सिलसिले में तीन आरोपियों मुरारी, फैजान, शोएब को दबोचा है. उन पर पहले भी मामले दर्ज होने की जानकारी है. मुरारी और फैजान खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के तारखेडा निवासी मनोज सोनी हत्या प्रकरण में भी आरोपी है. इस प्रकरण में दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकडा था. वे जेल में डाले गये थे. जमानत पर बाहर आए.
अमरावती मंडल को पुलिस सूत्रों ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों पर मकोका की कार्रवाई की जा रही है. उसके लिए जरूरी कागजात तैयार किए जा रहे हैं. स्वयं सीपी रेड्डी ने आरोपियों की जानकारी संबंधित थानों से मंगवाई है. यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों पर एमपीडीए या तडीपारी जैसा एक्शन लिया जा सकता है.