अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

10 माह में 217 परिवारों को बिखरने से बचाया महिला सेल ने

754 पारिवारिक विवाद पहुंचे थे महिला सेल के पास

* 217 का सामंजस्य के साथ निपटारा, 99 मामलों में कार्रवाई
* 164 मामले गये अपील में, 14 मामले हुए वर्ग, 260 प्रलंबित
अमरावती/दि.3 – इन दिनों कई घर-परिवारों में दम्पतियों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर तनातनी होते हुए जमकर झगडा व तनाव होना बेहद आम बात हो चला है. जिसके चलते कई दम्पति अलग होने का निर्णय तक ले लेते है और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने हेतु पुलिस थाने भी पहुंच जाते है. जहां पर दोनों पक्षों द्वारा तैश में आकर एक-दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाये जाते है. जिससे कई बार बात बिगड जाती है. ऐसी स्थितियों से निपटने तथा अलगाव की कगार पर खडे रहने वाले दम्पतियों को समझाने-बुझाने हेतु पुलिस के भरोसा सेल द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है. जिसके तहत अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की भरोसा सेल ने जारी वर्ष में जनवरी से अक्तूबर तक 10 माह के दौरान 217 दम्पतियों को साथ रहने हेतु मनाते हुए उनके परिवारों को बिखरने से बचाया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 10 माह के दौरान अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की भरोसा सेल को पारिवारिक कलह एवं विवाद के कुल 754 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से 217 मामलों को आपसी सामंजस्य के साथ सुलझा लिया गया. वहीं 99 मामलों में पारिवारिक हिंसाचार की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. इसके अलावा 164 मामलों को अदालती कार्रवाई हेतु फाइल किया गया और 14 मामले अगली कार्रवाई हेतु संबंधित पुलिस थाने को वर्ग की गई. इस तरह कुल 754 मामलों में से 494 मामलों का निपटारा कर दिया गया है. साथ ही 260 मामले अब भी भरोसा सेल के पास कार्रवाई हेतु प्रलंबित व विचाराधीन है. ज्ञात रहे कि, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में महिला व भरोसा सेल का कामकाज पुलिस निरीक्षक दीप्ति ब्राह्मणे द्वारा देखा जाता है, जो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखुबी कर रही है.

Back to top button