अमरावती

मामूली विवाद में तलवार से हमला

जाप्ता गली की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – घर के पड़ोस में सिगार पीने से मनायी करने से व्यक्ति पर तलवार से जानलेवा हमला किए जाने की घटना नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के जाप्ता गली में सामने आयी है. हमले में घायल व्यक्ति का नाम जाप्ता गली निवासी जावेद खान फिरोज खान बताया गया है. जबकि हमलावरों का नाम गवलीपुरा निवासी सैयद सोनू उर्फ पुरकान सैयद सलीम, सैयद साहिल सैयद सलीम, सैयद राहिल सैयद सलीम और फैयाज रॉयल का समावेश है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार जाप्ता गली में रहनेवाले जावेद खान फिरोज खान बुधवार की रात परिवार के साथ घर में थे. इस समय उनको सिगरेट कीे स्मेल आ रही थीं. उन्होंने अपने भांजे को बाहर भेजकर सिगरेट पीनेवालों को दूसरी जगह सिगरेट पीने के लिए जाने की बात कही. जिसके बाद तीन से चार युवकों ने जावेद खान के भांजे को धक्कामुक्की की. झगडे की आवाज सुनायी देते ही जावेद खान बाहर आए और युवकों को समझाने का प्रयास किया. इस समय युवकों में से एक ने अपने पास रखी तलवार निकालकर जावेद पर हमला बोल दिया. हमले में जावेद खान की उंगलियां कट गई. घटना की जानकारी मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे. जावेद खान फिरोज खान की शिकायत पर पुलिस ने अपराधियों को ढूंढना शुरू किया है.

Back to top button