अचलपुर में शालेय छात्रा का विनयभंग

परतवाडा /दि. 6- महज 12 वर्षीय शालेयत छात्रा को अक्सर ही घुरने और उसका पीछा करनेवाले 29 वर्षीय युवक ने उक्त छात्रा को बीच रास्ते में रोककर उससे उसका मोबाइल नंबर मांगा. जिससे घबराई छात्रा ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी. जिसे लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अचलपुर पुलिस ने शेख सलीम शेख मेहबूब (29, चावलमंडी, अचलपुर) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
शिकायत के मुताबिक शेख सलीम विगत कई दिनों से 12 वर्षीय छात्रा के स्कूल आने-जाने वाले रास्ते पर नजर गडाए बैठा था और उसे गलत नियत से घुरने के साथ ही उसका अक्सर ही पीछा किया करता था. विगत 3 मार्च की सुबह जब उक्त छात्रा अपने घर से निकलकर अपनी स्कूल की ओर जा रही थी तो शेख सलीम ने उसका पीछा करने के साथ ही उसका रास्ता रोका और उससे उसका मोबाइल क्रमांक भी मांगा. यह घटना पीडिता ने अपने माता-पिता को बताई. जिन्होंने तुरंत ही अचलपुर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद थानेदार गजानन मेहत्रे व पुलिस कर्मी अनिल झरेकर व प्यारेलाल जामूनकर तुरंत ही शेख सलीम की खोज में निकले. जिन्हे देखकर शेख सलीम ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के दल ने पीछा करते हुए शेख सलीम को धरदबोचा और उसे विनयभंग व पोक्सो एक्ट की धाराओं की तहत गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक स्नेहल आडे द्वारा की जा रही है.