अचलपुर में प्रहार पार्टी के नेता ही चलाते है वरली मटका और जुआ
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने लगाया सनसनीखेज आरोप
* विधायक बच्चू कडू को ऑनलाइन जुए की बजाय अपने निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान देने की दी सलाह
अमरावती/दि.10 – ऑनलाइन जुआ बंद करने हेतु मुंबई में मंत्रालय के समक्ष आंदोलन करने वाले अचलपुर के विधायक बच्चू कडू ने सबसे पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र की ओर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि उनके निर्वाचन क्षेत्र के तहत परतवाडा में प्रहार पार्टी का अध्यक्ष ही खुलेआम तरीके से वरली मटका व जुए का व्यवसाय करता है, जिसके खिलाफ परतवाडा पुलिस थाने में कई मामले दर्ज है. इस आशय का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने विधायक बच्चू कडू पर तंज कसते हुए उन्हें सलाह दी है कि, प्रहार पार्टी से जुडे कई कार्यकर्ता अचलपुर व चांदूर बाजार परिसर में जुआ अड्डे चलाने के साथ ही कई तरह के अवैध व्यवसाय भी करते है. जिनकी ओर भी विधायक बच्चू कडू ने ध्यान देना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, ऑनलाइन चलने वाले जुए के खिलाफ अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू ने आज सुबह मुंबई स्थित मंत्रालय के समक्ष प्रतिकात्मक जुआ आंदोलन करने का प्रयास किया. जिस पर तंज कसते हुए कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने कहा कि, अचलपुर व परतवाडा में चलने वाले जुआ अड्डों व अवैध धंधों में विधायक बच्चू कडू के कार्यकर्ता भी सहभागी है. ऐसे में विधायक बच्चू कडू को चाहिए कि, उन्होंने मुंबई में आंदोलन करने की बजाय अचलपुर, परतवाडा व चांदूर बाजार में इस तरह का आंदोलन करना चाहिए. बबलू देशमुख ने यह आरोप भी लगाया कि, उदापुरकर नामक प्रहार कार्यकर्ता परतवाडा व अचलपुर में वरली मटका और क्रिकेट सट्टा चलाता है. इसी तरह चांदूर बाजार तहसील के तलनी व तामसवाडी में रेत तस्करी करने वाला गोलू माहुरे नामक व्यक्ति भी विधायक बच्चू कडू का कट्टर समर्थक व कार्यकर्ता है. यह बात पूरे निर्वाचन क्षेत्र में सभी को पता है. लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र में दो नंबर के धंधे खडे करने के साथ ही प्रशासन पर अपने दबाव तंत्र का उपयोग करते हुए अवैध धंधे वालों व गुंडा प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों को बडा करने का काम विधायक बच्चू कडू द्वारा किया गया, जो अब मंत्रालय में जाकर ऑनलाइन जुआ बंद करने के नाम पर आंदोलन करने की नौटंकी कर रहे है.