अमरावतीमहाराष्ट्र

एसटी के अतिरिक्त चालक जाएंगे आरटीओ

रापनि कर रहा जानकारी संकलित

अमरावती /दि.20 – महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल यानि एसटी में अतिरिक्त रहने वाले चालकों की पडताल की जा रही है और ऐसे चालकों को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय यानि आरटीओ में स्थायी तौर पर प्रतिनियुक्ति दी जाएगी. हालांकि इसके लिए एसटी के चालकों को खुद इच्छूक रहने के संदर्भ में आवेदन करना होगा. इसके चलते वरिष्ठ स्तर से आये निर्देशानुसार अमरावती विभाग 76 एसटी बस चालकों ने आरटीओ में प्रतिनियुक्ति पर जाने हेतु स्थानीय रापनि प्रशासन के पास आवेदन किया है.

एसटी महामंडल के मुख्यालय में राज्य के किन-किन आगारों में अतिरिक्त चालक है, इसकी जानकारी सभी रापनि विभागीय कार्यालय से मंगाई है. इसके चलते अमरावती विभाग के 8 आगारों की जानकारी को संकलित किया है. जिसमें किस आगार में कितने चालक पदस्त है और उनमें से कितने चालक अतिरिक्त है, इसकी जानकारी संकलित की गई है. विशेष उल्लेखनीय है कि, जिस जिले में एसटी के पास अतिरिक्त चालक है, उन्हें उनके गृह जिले के आरटीओ कार्यालय में स्थायी तौर पर प्रतिनियुक्ति मिलेगी. हालांकि इसे चालकों के लिए एैच्छिक पर्याय के तौर पर उपलब्ध कराया गया है. जिसके चलते अमरावती स्थित रापनि के विभाग नियंत्रक कार्यालय के पास अतिरिक्त रहने वाले 76 चालकों ने आरटीओ विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी दर्शायी है.

Back to top button