सभी कार्यालयों में संविधान प्रास्ताविका का सामूहिक पठन कराया जाए
भारतीय बौध्द महासभा की मांग
अमरावती/ दि.27– आगामी 26 जनवरी को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन राज्य स्तर के सभी मुख्य सरकारी समारोह के अलावा अन्य शासकीय, निमशासकीय कार्यालय व स्कूल महाविद्यालय में सामूहिक रुप से कराया जाए, इस आशय की मांग को लेकर भारतीय बौध्द महासभा की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन सौंपते समय भारतीय बौध्द महासभा के राज्य संगठक विजयकुमार चोरपगार, विलास मोहाडे, गणपत तिडके, एच.वी.कलोंद्रे, संजय मोहने, सतीश इंगोले, एम.पी.निताले, प्रा.देवराव चक्रे, लक्ष्मीबाई सराटे, मुरलीधर रायबोर्डे, संजय चोरपगार, गोवर्धन जामनिक, अरुण रायबोले, प्रा.राहुल गजभिये, नागोराव मोहोड, सुनील इंगले, माधुरी चोरपगार, रविंद्र गेडाम, प्रकाश बोरकर, जया ढोके, विश्रांती तायडे, रंजना इंगले, माधुरी इंगले, आर.एस.लोणारे, अजयकुमार ढोके, बेबी वालोंद्रे, सुनंदा नागदीवे, कौशल्या चवरे, नितीन इंगले, रमेश गोले आदि उपस्थित थे.