अमरावती/दि.5- संपूर्ण भारत में कलाल समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली केंद्रीय कलाल समाज समिति की ओर से समाजबंधुओं में एकता की भावना स्थापित करने तथा सामाजिक आदान-प्रदान होने के मुख्य उद्देश्य से आगामी 10 दिसंबर से अमरावती में अ.भा. कलाल समाज का महासम्मेलन आयोजित किया गया है. यह जानकारी मुख्य आयोजक तथा शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने दी.
अ.भा. कलाल समाज महासम्मेलन का उदघाटन 10 दिसंबर की सुबह 10 बजे स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में जे.एम. अभ्यंकर (अध्यक्ष अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग) की अध्यक्षता में शिवसेना नेता, सांसद अरविंद सावंत के हाथों, शिवसेना संसदीय गुटनेता सांसद विनायक राऊत तथा जिले की पूर्व पालकमंत्री, विधायक एड. यशोमति ठाकुर की उपस्थिति में होगा.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, अ.भा. जयस्वाल समाज, नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी, राकां प्रदेशाध्यक्ष संजय खोडके, अ.भा. जयस्वाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष आनंद चौकशे, अ. भा. जयस्वाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत कानडे, अ. भा. जयस्वाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश जयस्वाल, पूर्व पार्षद अंजलि नाइक, क्षत्रीय कलाल समाज के अध्यक्ष कमल डी. मालवीय, जयस्वाल युवा संघ के अध्यक्ष योगेश जयस्वाल, कोसरे कलाल संगठन के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, राष्ट्रीय कलाल गौड़ समाज के प्रदेशाध्यक्ष बाबाराव देवलवार, जैन कलाल समाज के अध्यक्ष धर्मेन्द्र भांडारकर, धुलिया कलाल समाज के अध्यक्ष सुधीर बागुल, गजानन कोल्हटकर, प्रल्हाद डगवार, श्रीकांत नायसे, डॉ. विजय लोहपुरे, ललित समदुरकर, मोहन मोहिते, चंद्रकांत सावजी, किरण चिलात्रे, योगेश मावले, त्र्यंबक जरुदे, अनिल धामंदे, डॉ. बी. आर. काकपुरे, गजानन ददगाल, प्रवीण शिंदे, मनीष डगवाले, नरेश कलाल आदि उपस्थित रहेंगे. इस सम्मेलन में स्वागताध्यक्ष ज्ञानेश्वर पहाडे, नानासाहब उजवणे, नितिन कोल्हटकर, विलास डगवार, आशीष डगवार, अनंत लौटे, डॉ. मोहन बानोेले, आशीष बिजवल, डॉ. शिरीष नाईक है.
सम्मेलन में नए उद्योजकों के लिये इस दिन दोपहर 3 बजे मार्गदर्शन कार्यक्रम, समाज में जरुरतमंद मेहनती, आर्थिक तौर पर अक्षम विद्यार्थियों को शैक्षणिक बल मिलने हेतु केंद्रीय कलाल महासमिति द्वारा नगद छात्रवृत्ति का वितरण मान्यवरों के हाथों किया जाएगा. समाज के उपवर-वधु हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
—