अमरावती

अमरावती संभाग के प्रकल्पों मे 48.5 फीसदी ही जलसंग्रह

संभाग के 51 गांवों में टैंकर से जलापूर्ति शुरु

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – जैसे-जैसे गर्मी बढती जा रही है वैसे-वैसे जल किल्लत की भी समस्या निर्माण हो रही है. अमरावती संभाग के प्रकल्पों में 48.5 फीसदी ही जलसंग्रह है. यह जलसंग्रह जैसे-जैसे गर्मी अपनी तेवर दिखाएगी वैसे-वैसे कम होने के आसार बढ रहे है. संभाग के प्रकल्पों में जलसंग्रह 48 फीसदी ही रहने से संभाग के 51 ग्रामीण इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है.वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी जलसंग्रह के यही आसार नजर आ रहे है. राज्य के सभी प्रकल्पों में 40 फीसदी ही जलसंग्रह बना हुआ है.
यहां बता दें कि धूप जैसे-जैसे तेवर दिखा रही है वैसे-वैसे राज्य के प्रकल्पों का जलसंग्रह भी कम होते जा रहा है. हालात यह है कि 40 फीसदी ही जलसंग्रह ही बना हुआ है. राज्य के कोकण में सबसे ज्यादा तो पूणे में सबसे कम जलसंग्रह है. हाल की घडी में 156 गांव, 734 बस्तियों में 277 टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है. राज्य में 3 हजार 267 प्रकल्प है. इन प्रकल्पों के कुल 40 हजार 779 दशलक्ष घनमीटर जलसंग्रह की क्षमता है. लेकिन हाल की घडी में इन प्रकल्पों में 16 हजार 406 दशलक्ष घनमीटर पानी बचा हुआ है. वर्ष 2020 में जलसंग्रह 40.65 फीसदी था लेकिन लगातार दूसरे साल पानी की चिंता नहीं दिख रही है. विदर्भ के प्रकल्पों में भी जलसंग्रह ठीकठाक देखने को मिल रहा है. नागपुर संभाग के 384 प्रकल्पों की कुल 4 हजार 660 दशलक्ष घनमीटर जलसंग्रह की क्षमता है. इनमें 2 हजार 56 दशलक्ष घनमीटर जलसंग्रह शेष है. अमरावती संभाग में अब कुल 48.5 दशलक्ष घनमीटर जलसंग्रह है. संभाग के 446 प्रकल्पों की कुल 4 हजार 74 दशलक्ष घनमीटर क्षमता है. इनमें 1 हजार 957 दशलक्ष घनमीटर जलसंग्रह शेष है. अप्रैल माह में टैंकर मुक्त हो चुके नागपुर विभाग में अप्रैल माह से ही जलसंकट नजर आ रहा है. नागपुर जिले के पांच ग्रामीण क्षेत्रों में चार टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. वहीं अमरवती संभाग के 51 गांवों में टैंकर द्बारा जलापूर्ति शुरु है. इनमें यवतमाल जिले ेके 26, बुलढाणा के 13, अमरावती के 10 और वाशिम जिले के 2 गांवो का समावेश है इन सभी ग्रामीण इलाकों में 52 निजी टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है. विभागनिहाय प्रकल्पों के स्टॉक पर नजर डाले तो कोकण विभाग में 49.58 फीसदी, मराठवाडा 43.19, नागपुर 44.65, अमरावती 48.05, नासिक 43.65, पुणे 31.86 फीसदी जलसंग्रह बचा हुआ है.

 

Related Articles

Back to top button