अनुभवब्रह्म पुस्तिका में जादूटोणा विरोधी अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन
न्यायालय ने दिये है कार्रवाई करने के आदेश
अमरावती/ दि.29– अनुभवब्रह्म पुस्तिका में किये गए चमत्कार दावे को लेकर जादू-टोणा विरोधी अधिनियम के विविध धाराओं को उल्लंघन किया गया है. न्यायालय ने इस संदर्भ में कार्रवाई करने के आदेश दिये है. इस आशय की जानकारी अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मुलन समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एड.गणेश हलकारे ने पत्रकार परिषद में दी.
श्रमिक पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्र परिषद में अभा अनिस के एड.गणेश हलकारे ने कहा कि, शंकर महाराज आश्रम ट्रस्ट पिंपलखुटा परिसर के निवासी स्कूल में पढने वाले प्रथमेश सगणे नामक बालक की पिंपलखुटा के आश्रम में नरबलि देने का प्रयास 7 अगस्त 2016 में किया गया. इस संदर्भ में अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मुलन समिति ने तत्काल दखल लेकर मंगरुल दस्तगीर पुलिस थाने में अपराध दर्ज करने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने टालमटोल किया. जिसके बाद समिति की ओर से सत्यशोधन समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद सत्यशोधन समिति ने अनेक मर्तबा आश्रम को भेंट देकर और आसपास के परिसर के सभी ग्रामीण इलाकों में जाकर आश्रम में घटीत मामले की जांच करने का प्रयास किया व सत्यशोधन रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी. सत्यशोधन रिपोर्ट मिलने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई हलचल नहीं किये जाने से परिसर में जनजागृति की गई. इसके अलावा बाबा व्दारा लिखित अनुभवब्रह्म किताब में किये गए चमत्कार दावों के संदर्भ में समिति ने चुनौति सभाएं आयोजित की. इसी दरमियान पुरोगामी विचारधारा वाले समाज सेवक एड.संजय वानखडे और उनके सहयोगी एड.वी.के.खंडारे और एड.बी.एच.खडसे ने धामणगांव न्यायालय में अनुभवब्रह्म पुस्तिका में दिये गए चमत्कारों के प्रदर्शन, प्रचार करने वाली पुस्तिका के संदर्भ में जादू-टोणा विरोधी अधिनियम विविध धाराओं का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में अनेेक संबंधितों के बयान लिये गए. जिसके बाद न्यायालय ने आदेश पारित किया. जिसके विरोध में बाबा के सहयोगियों ने वरिष्ठ न्यायालय में अपील दाखिल की. न्यायालय ने इस मामले की संपूर्ण सुनवाई करने के बाद मामला धामणगांव कोर्ट में भेजा. 22 दिसंबर को धामणगांव न्यायालय ने गहराई से अध्ययन कर जादू-टोणा विरोधी अधिनियम की विविध धाराओं का उल्लंघन करने की बात स्पष्ट करने के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिये. पत्र परिषद में एड.गणेश हलकारे, संजय देशमुख, शेखर पाटील, हरिष केदार, प्रकाश कलसकर, प्रदीप पाटील, संजय लोनारकर, निलेश कंचनपुरे उपस्थित थे.