अगस्त में राशन दुकान से गेहूं की बजाए ज्वार मिलेगी
सरकार ने रबी सीजन में की थी खरीदी
अमरावती/दि. 17 – आगामी अगस्त माह के दौरान राज्य के पात्र राशनकार्ड धारको को राशन दुकानों के जरिए गेहूं की बजाए ज्वारी दी जाएगी. जिसके तहत अंत्योदय व प्राधान्य गुट के राशनकार्ड धारको को चावल के साथ ज्वार नि:शुल्क दी जाएगी.
बता दे कि, सरकार द्वारा रबी सीजन के दौरान खरीदी गई ज्वार का अन्नपूर्ति विभाग के जरिए वितरण करने का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सरकार द्वारा जरुरतमंद लाभार्थियों को नि:शुल्क अनाज प्रदान किया जाता है. जिला आपूर्ति विभाग द्वारा सरकारी राशन दुकानदारों के जरिए अंत्योदय व प्राधान्य गुट के पात्र राशनकार्ड धारको को अनाज दिया जाता है. जिसका प्रमाण भी सरकार द्वारा निश्चित किया गया. इसके तहत अंत्योदय गुट के कार्डधारको को 10 किलो गेहूं व प्राधान्य गुट के लाभार्थियों को एक-एक किलो गेहूं नि:शुल्क दिया जाता है. इसी प्रमाण में अब सरकार द्वारा रबी सीजन के दौरान खरीदी गई ज्वारी का वितरण लाभार्थियों को करने का आदेश जारी किया गया है. जिसके चलते पात्र लाभार्थियों को अगस्त माह में चावल के साथ-साथ नि:शुल्क ज्वारी प्राप्त होगी.