दिन दहाडे 3. 50 लाख की तुअर समेत वाहन लूटकर फरार
लोणटेक से अमरावती के बीच की घटना

* 4 आरोपी फरार, वाहन पर किश्त बकाया होने का कहकर की मारपीट
अमरावती/ दि. 24- खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के लोणटेक से अमरावती मार्ग पर पिकअप वाहन में 40 कट्टे तुअर ले जाते समय वहां आए चार आरोपियों ने वाहन रोककर पिकअप वाहन पर फायनेंस कंपनी की किश्त बकाया होने का बहाना बनाते हुए आरोपी ने वाहन चालक की पिटाई करते हुए 2 लाख रूपए कीमत की तुअर और 1 लाख 50 हजार रूपए कीमत का पिकअप वाहन ऐसे 3 लाख 50 हजार रूपए कीमत का माल लेकर फरार हो गए. पुलिस लूटेरों की तलाश कर रही है, ऐसी जानकारी खोलापुरी गेट के थानेदार पंकज तामटे ने दी.
जानकारी के अनुसार निंभोरा निवासी रावसाहब यादगिरे के खेत से 2 लाख रूपए कीमत की 40 कट्टे तुअर पिकअप वाहन में लादकर लायी जा रही थी. वाहन उनका चालक चला रहा था. इस बीच लोणटेक से अमरावती के दरमियान मोटर साइकिल पर 4 आरोपी आए. आरोपियों ने वाहन चालक को रोककर कहा कि उस पिकअप वाहन पर फायनेंस कंपनी के कर्ज की किश्त बकाया है. इस वजह से वे वाहन जप्त करने आए है. मगर वाहन चालक ने वाहन देने से इनकार किया तो चारों ने उसकी बेदम पिटाई की और उसके बाद चालक से पिकअप वाहन तुअर के कट्टे समेत छीनकर भाग गए. चालक ने तुअर मालक रावसाहब यादगिरे को घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.