दिनदहाडे फाईनान्स कंपनी के कर्मी की आंखो में मिर्ची पावडर फेंककर 1.68 लाख रुपए लूटे
बडनेरा शहर के मोमीनपुरा की घटना
* दिनोंदिन बढता जा रहा है लूटेरों का साहस
अमरावती /दि. 12- भारत फाईनान्स कंपनी के कर्मचारी की आंखो में मिर्ची पावडर फेंककर उसके पास से 1 लाख 68 हजार रुपए की बैग लूटने की घटना बुधवार को अपरान्ह 4 बजे के दौरान बडनेरा शहर के मोमीनपुरा परिसर में घटित होने से खलबली मच गई है. इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. इस घटना के एक दिन पूर्व ही बडनेरा के सराफा व्यापारी के दुपहिया वाहन से सोने के आभूषण भरी बैग चुरा ली गई थी. इन घटनाओं को देखते हुए दिनोंदिन सेंधमार व लूटेरो का साहस बढता दिखाई दे रहा है. साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे है.
जानकारी के मुताबिक भारत फाईनान्स कंपनी में शहर के शिवशक्ति नगर निवासी उमेश सुरेश राठोड (29) नामक कर्मचारी वसूली का काम करता है और बचत समूह की महिलाओं को फाईनान्स करता है. बुधवार 11 सितंबर को अपरान्ह 4 बजे के दौरान उमेश राठोड वसूली के 1 लाख 68 हजार रुपए जमा कर बडनेरा शहर के मोमीनपुरा में एक महिला के घर बचत गट की महिलाओं की बैठक लेने के लिए गया था. महिला के घर में बैठा रहते अचानक एक युवक चेहरे पर दुपट्टा बांधकर वहां पहुंचा और उमेश की आंखो में मिर्ची पावडर फेंककर उसके पास की पैसो से भरी बैग झपटकर भाग गया. घटना के बाद उमेश सहित परिसर के नागरिकों ने चीखना-चिल्लाना शुरु किया तब तक लूटेरा वहां से पलायन कर चुका था. घटना की जानकारी बडनेरा पुलिस को मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंचा और परिसर का जायजा कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब एक लूटेरा पैदल जाता हुआ दिखाई देते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरु कर दी. साथ ही उमेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. इस घटना के एक दिन पूर्व ही नईबस्ती के शिवाजी चौक स्थित धर्मवीर रामदास डुमरे नामक सराफा व्यापारी के दुकान के पास से उसके बडे भाई विश्वजीत डुमरे की दुपहिया से शातीर चोर ने सोने के आभूषण से भरी बैग चुराने की घटना घटित हुई है. कल की घटना के बाद सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर ने भी घटनास्थल भेंट दी. इस घटना से आम नागरिकों सहित व्यापारियों में खलबली मच गई है. बडनेरा में एक के बाद एक घटित हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे है. मामले की जांच बडनेरा पुलिस कर रही है.