अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

साईनगर के सालसार रेसीडेन्सी में दिनदहाडे दो मकानों में चोरी

तीसरे फ्लैट के ताले तोडने का प्रयास

* लाखों के आभूषण और नकद राशि उडाकर चोर भागे
* दो दुपहिया पर चार बदमाश पहुंचे थे घटना को अंजाम देने
* परिसर के सीसीटीवी में भागते समय हुए कैद
* बडनेरा पुलिस जुटी जांच में, श्वान पथक की सहायता
अमरावती/दि. 11 – आयुक्तालय परिक्षेत्र में चोरी की घटनाओं में दिनोंदिन इजाफा होता जा रहा है. साईनगर के श्रद्धा कालोनी स्थित सालासार रेसीडेन्सी में आज बुधवार को सुबह दिनदहाडे शातीर चोरों ने दो फ्लैट के ताले तोडकर सोने के आभूषण व नकद राशि सहित लाखों रुपए का माल चुरा लिया. साथ ही एक फ्लैट के ताले तोडने का प्रयास किया. दिनदहाडे घटित इस चोरी की घटना से नागरिकों में दहशत व्याप्त है. घटनास्थल के पास के एक निर्माणकार्य स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में शातीर चोर दुपहिया से भागते हुए नजर आए है. दो मोटर साइकिल पर चार लोग चोरी करने पहुंचे थे. इनमें से दो बदमाश बाहर खडे रहे और दो लोगों ने रेसीडेन्सी में घूसकर घटना को अंजाम दिया. बडनेरा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा कर मामले की जांच शुरु की है. घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व श्वान पथक को भी बुलाया गया था.
जानकारी के मुताबिक साईनगर के श्रद्धा कालोनी में 7 मंजिला सालासार रेसीडेन्सी है. यह रेसीडेन्सी तीन विंग में है. सी-विंग की चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 402 में शहर के वंशिका शोरुम में मैनेजर के रुप में कार्यरत राकेश महेंद्र लाठिया (48) रहते है. ठिक उसी फ्लैट के सामने 404 में सुलोचना मुरलीधर लढवे (65) और उनके बाजू में 403 में विभागीय आयुक्त कार्यालय में कार्यरत अमितकुमार गिरी रहते है. यह तीनों फ्लैट आज सुबह 10.30 बजे बंद थे. राकेश लाठिया अपनी पत्नी दीपा के साथ बेटी मेहल लाठिया को लेकर डॉ. हंतोडकर के दवाखाने गए हुए थे. जबकि सुलोचना लढवे सेवानिवृत्त शिक्षिका है और वह देवली गांव अपने किसी रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने गई है. घर पर भतीजी पूजा लढवे ही थी. वह राम मेघे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में शिक्षा ले रही है. वह फ्लैट को ताला लगाकर कालेज चली गई थी और अमितकुमार गिरी भी ताला लगाकर ड्यूटी चले गए थे. 10.30 से 11 बजे के दौरान इस रेसीडेन्सी के पीछे से दो युवक भीतर घुसे और सीधे चौथी मंजिल पर पहुंचे. इस मंजिल के सभी फ्लैट में ताले लगे रहने से बदमाशों ने राकेश लाठिया और सुलोचना लढवे के फ्लैट के ताले तोडे और भीतर प्रवेश किया. राकेश लाठिया के बेडरुम और बेटी के कमरे में घुसकर अलमारी के ताले तोडकर सारा सामान अस्तव्यस्त किया और 68 ग्राम सोने के आभूषण और 10 हजार रुपए नकद उडा लिए. लढवे के घर में से उनके हाथ एक पर्स में से केवल 800 रुपए हाथ लगे. दूसरी सुटकेस में रखे 35 हजार रुपए सुटकेस का ताला न टूटने से बच गए. इसी तरह अमितकुमार गिरी के फ्लैट के ताले तोडने का भी प्रयास किया गया. लेकिन ताला न टूटने से शातीर चोर वहां से पीछे के रास्ते से दुपहिया पर सवार होकर भाग गए. कुछ ही देर में उसी रेसीडेन्सी में रहनेवाली संगीता देशमुख नामक महिला चौथी मंजिल पर पहुंची तो उन्हें राकेश लाठिया और सुलोचना लढवे के मकान के ताले टूटे नजर आए. उन्होंने तत्काल राकेश लाठिया की पत्नी दीपा लाठिया को मोबाइल पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही लाठिया परिवार तत्काल हंतोडकर के दवाखाने से घर पहुंचा. घर का सामान पूरा अस्तव्यस्त पडा था. 68 ग्राम के सोने के आभूषण और 10 हजार रुपए नकद सहित कुल 5 लाख रुपए का माल शातीर चोरों ने उडा लिया. घटना की जानकारी बडनेरा पुलिस को मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक तुषार गावंडे, अतुल राऊत और जवान मोहरील घटनास्थल आ पहुंचे. उन्होंने दोनों फ्लैट का जायजा कर पंचनामा किया. वरिष्ठों को जानकारी मिलते ही क्राईम ब्रांच का दल भी आ पहुंचा. साथ ही पुलिस उपायुक्त ने भी घटनास्थल भेंट दी. श्वान पथक व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी सहायता ली गई. दिनदहाडे चोरी की घटना घटित होने से परिसर के नागरिकों में दहशत व्याप्त है. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

* चार बदमाश सीसीटीवी में कैद
सालासार रेसीडेन्सी के सी-विंग से सटकर किसी पवार नामक व्यक्ति के मकान का निर्माणकार्य चल रहा है. उन्होंने अपने निर्माणकार्य स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है. शातीर चोर उसी निर्माणकार्य परिसर से सालासार रेसीडेन्सी में भीतर घुसे. उन्होंने अपनी दुपहिया रेसीडेन्सी के पीछे ही खडी रखी थी. एक दुपहिया पर दो साथी बाहर ही बैठे रहे और दो लोग रेसीडेन्सी में घुसे. 15 से 20 मिनट में उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया और पीछे से बाहर निकलकर दुपहिया पर सवार होकर भाग गए. यह घटनाक्रम पवार के निर्माणकार्य स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. शातीर चोर भागते हुए नजर आए है. पुलिस ने आसपास के और भी फूटेज खंगालना शुरु किया है.

Back to top button