अमरावती

विद्युत तार टूटने पर तुरंत नियंत्रण कक्ष को करें सुचित

टोल फ्री क्रमांक सहित नजदिकी विद्युत कार्यालय से करे संपर्क

अमरावती/दि.23 – विद्युत आपूर्ति करनेवाले विद्युत पोल पर विद्युत तारों को बांधने व मोडने के लिए चीनी मिट्टी से बनी डिश लगाई जाती है. जो गरमी के मौसम में काफी अधिक गरम होकर तडक जाती है. इन दरारों में बारिश के दिनों में पानी घुस जाता है. जिसका परिणाम विद्युत तारों पर पडता है और कई बार विद्युत प्रवाह रहनेवाले तार टूट जाते है. ऐसे समय नागरिकों ने अपनी जान खतरे में नहीं डालनी चाहिए, बल्कि सतर्क रहकर नजदिकी महावितरण कार्यालय अथवा 1912 टोल फ्री क्रमांक पर संपर्क करना चाहिए. इस कॉल पर अपना विद्युत ग्राहक क्रमांक बताये जाने के बाद लोकेशन के आधार पर उपकार्यालय को शिकायतकर्ता व्यक्ति के बारे में जानकारी दी जाती है. पश्चात तुरंत ही नजदिकी कार्यालय के जरिये विद्युत आपूर्ति बंद करते हुए संभावित अनर्थ को टाला जा सकता है. इस आशय की जानकारी महावितरण की मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण द्वारा दी गई है.

1912 नंबर पर करें कॉल या एसएमएस

– विद्युत प्रवाह रहनेवाला तार टूट जाने पर ऑनलाईन तरीके से वेबसाईट या मोबाईल ऍप के जरिये नजदिकी विद्युत कार्यालय से संपर्क करे.
– इसी तरह चौबीसो घंटे शुरू रहनेवाले संनियंत्रण कक्ष के 7875763873 अथवा 1912 नंबर पर कॉल करने पर विद्युत ग्राहक क्रमांक पूछा जाता है. पश्चात नजदिकी कार्यालय को सुचित करते हुए त्वरित उपाय योजनाएं की जाती है.

हादसे की संभावना

बारिश के मौसम दौरान आंधी-तूफान की वजह से बिजली के तार टूटकर हादसा घटित होने की संभावना होती है. खंभे झूक जाने या तार लटक जाने अथवा खेत में केबल के जलने की वजह से भी बडा हादसा घटित हो सकता है.

तत्काल ली जायेगी दखल

महावितरण कार्यालय अंतर्गत 24 घंटे सेवा देनेवाला संनियंत्रण कक्ष कार्यरत है. इसी तरह अति जलद सेवा देनेवाला 1912 टोल फ्री क्रमांक मुंबई व पुणे से ऑपरेट किये जाते है. इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको केवल अपनी समस्या और विद्युत ग्राहक क्रमांक बताना होता है. जिसके बाद तत्काल ही आवश्यक उपाय योजनाएं करने हेतु कदम उठाये जाते है.

  • बिजली के सामने किसी तरह की कोई माफी नहीं होती. ऐसे में अगर कहीं पर भी बिजली का तार टूटा दिखाई देता है, तो खुद उपाय करने के बजाय तुरंत इसकी शिकायत व जानकारी महावितरण कार्यालय को दें, ताकि विशेष रूप से प्रशिक्षित विद्युत कर्मियों द्वारा समस्या का समाधान किया जा सके.
    – दिलीप खानंदे,
    अधिक्षक अभियंता, अमरावती परिमंडल

Related Articles

Back to top button