अमरावती

चिखलदरा में कोरोना योद्धाओं का सम्मान चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मान

तहसील कार्यालय का अनूठा उपक्रम

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.४- कोरोना काल में जिन-जिन समाजिक संगठना, सामाजिक कार्यकर्ता, पदाधिकारी और एंजीओं ने मेलघाट के जरुरतमंद लोगों को जीवनावश्य वस्तुओं की आपूर्ति कर उन्हें सहयोग दिया. उन सभी का तहसील कार्यालय की ओर से सम्मान चिन्ह और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया गया. इस समय तहसीलदार माया वाने, नगराध्यक्ष विजया सोमवंशी, चिखलदरा के नायब तहसीलदार चेतन मोरे, शेख अब्दुल शेख हैदर मौजूद थे. तहसील कार्यालय चिखलदरा में कोरोना मदद सेवा समिती परतवाडा के अलावा राज्य की जिन सामाजिक संगठनाओं ने मेलघाट के अतिदुर्गम इलाकों में सहयोग दिया उनको आमंत्रित कर उनका सामाजिक कार्य नियमित रुप से जारी रहे यही कामना की गई. वहीं तहसीलदार माया माने, वरिष्ठ लिपिक प्रवीण काले के सहयोग से यह सामाजिक उपक्रम चलाया गया. इस दौरान कोरोना मदद सेवा समिती के योगेश खानजोडे, राजेश अग्रवाल, गजानन कोल्हे, कमल केजडीवाल, राजकुमार बरडिया, संजय डोंगरे, सुनील बुब, धनंजय नकील, संतोष नरेडी, नितिन सुमभाते, प्रमोद डेरे, अरुण घोटकर, राजेंद्र मुंदे का सम्मानपत्र मानचिन्ह व पौधा देकर सम्मान किया गया. इसके अलावा राज्य की अन्य सामाजिक संस्थाओं में समता फांडेशन मुंबई. मातृछाया सोशल वेलफेयर भंडारज, विदर्भ वनवासी आश्रम अमरावती सनराइज वेलफेयर रुरल एसो., ऑर्गनाइजेशन फॉर कुला, शिवप्रभू संस्था बुलढाणा, लीड इंडिया फेलो, लायंस क्लब अचलपुर, श्रीराम सिटी फायंनस अचलपुर, स्टेडिंग फार टायगर पुणे, शिक्षक परिषद धारणी को सम्मानित किया गया. इस समय एपीआय लांबे, नगराध्यक्ष विजया सोमवंशी, तहसीलदार माया माने ने मनोगत व्यक्त किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button