अमरावती

दर्यापुर उपविभाग में की महावितरण ने 7 करोड की वसुली

कंपनी ने बनाए वसुली के लिए 20 पथक

दर्यापुर / प्रतिनिधि दि.1 – दर्यापुर उपविभाग में महावितरण कंपनी के उपभोक्ताओं पर सात करोड रुपए बकाया है. जिसके लिए दर्यापुर उपविभाग द्बारा वसुली के लिए 20 पथक बनाए गए है, जो ग्राहकों के घर-घर जाकर पूर्व कल्पना देकर वसूली कर रहे है. पिछले एक साल से कोरोना संकट की वजह से सर्वसामान्य जनता आर्थिक संकट का सामना कर रही है. हर नागरिक परेशान है, उन्हें लग रहा था कि बिजली का बिल माफ होगा उपभोक्ता इसी आशा पर थे आखिरकार उनकी आशा निराशा में बदल गई.
दर्यापुर विद्युत उपविभाग अंतर्गत 17 करोड रुपए बकाया थे. बिलों की वसूली करने के लिए अधिकारियों को काफी कसरत करनी पड रही थी. वसूली को लेकर दर्यापुर उपविभाग अंतर्गत 17 करोड में से 7 करोड रुपए की वसूली उपविभाग में की जा चुकी है जिन कृषि पंप धारकों पर बकाया बिल है उन्हें महावितरण कंपनी द्बारा आहवान किया गया है कि वे तत्काल बिल भरें, और महावितरण कंपनी को सहकार्य करें. बिजली के बिलों की वसूली के पश्चात 33 फीसदी रकम बिजली विकास के कार्यो में इस्तेमाल की जाएगी.

Related Articles

Back to top button