अमरावतीमहाराष्ट्र

डोअर टू डोअर कैम्पेनिंग में डॉ. अलीम पटेल को मिल रहा मतदाताओं का भारी प्रतिसाद

अमरावती/दि.3– जल्द ही महाराष्ट्र राज्य विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला हैं. हाल ही में मुख्य चुनाव आयोग के अध्यक्ष व उनकी टीम ने महाराष्ट्र में चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक ली. आचार संहिता आने वाले आठ दिन में लगने की आशंका हैं. इस बीच लेफ्ट. डॉ. अलीम पटेल ने अमरावती विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर शुरू कर दी हैें. वे पिछले कई दिनों से लगातार मतदाताओं के संपर्क में रहते हुए डोर-टु-डोर कैम्पेनिंग कर रहे हैं. जिसका उन्हें मतदाताओं को भारी प्रतिसाद मिल रहा हैं.
इस दौरान डॉ. अलीम पटेल व्दारा अनेक प्रभागों में छोटी-बडी नुक्कड सभा, उसके बाद कार्यकर्ताओं का सम्मेलन तथा वे प्रत्यक्ष रुप से मतदाताओं के घरों पर जा रहे हैं. अमरावती के इतिहास में पहली बार विधायक चुनाव का कोई उम्मीदवार पिछले कई दिनों से रोज 6-6 घंटे पैदल चलकर एक-एक प्रभाग में जाकर नागरिकों से संवाद कर रहा हैं. राजनीति अपने हक की, जमीनीस्तर पर काम करने वाले प्रतिनिधि को जब तक विधानसभा मेें भेजा नहीं जाता, तब तक अपनी मुलभूत सुविधा नहीं मिल पाएगी. डोअर-टू-डोर की शुरूआत अमरावती शहर के पश्चिमी क्षेत्र में इसके लिए की जा रही है. कारण की यहां विकास विकास बडे प्रमाण में पीछे हैं. जो भी प्रतिनिधि चुन कर दिया जाता हैें वह यहां के नागरिकों को विकास से वंचित करने का आज तक का इतिहास हैं. अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ सुविधा, रोजगार की अवसर, 24 घंटे बिजली, पानी, स्वच्छता, पक्के रोड नालियां रास्ते ऐसी अनेक बातोें के लिए प्रत्यक्ष रुप से मतदाताओें से को मिलकर उन्हें उनके अधिकारी का महत्व पटेल समझा रहे हैें. नागरिकों की इतना भारी प्रतिसाद मिल रहा हैं कि नागरिक खुद कह रहे हैं कि हम सिर्फ आप को ही मतदान करेंगे. नागरिकों के भारी प्रतिसाद को देखते हुए अगर डॉ. अलीम पटेल निर्दलीय भी खडे हो गये तो जीत कर आ सकते हैं. ऐसी चर्चा शहर मेें शुरू हैं. पटेल व्दारा अभी तक उस्मानिया कंपाउंड, ट्रांसपोर्ट नगर, जमील कॉलोनी, पैराडाइज कॉलोनी, निशात कॉलोनी, अकबर नगर, यासमीन नगर, गुलिस्तान नगर, ताज नगर, नूर नगर, जीशान नगर, सबा नगर, साबूनपूरा, अंसार नगर, आज़ाद नगर, जनता कॉलोनी, पुण्डलिक बाबा नगर, हिबा कॉलोनी, एसटी कॉलोनी, अबू बकर नगर, लालखड़ी, बिस्मिल्लाह नगर, अलीम नगर, गुलजार नगर लगभग 10-15 हजार लोगों से मुलाकात कर चुके हैं. इस डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग में कार्यकर्ताओ व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button