आठ माह में सात हजार दुपहिया सवार ट्रीपल सीट पाए
62 हजार चालकों पर जुर्माना, यातायात नियमों की खुलेआम उड रही धज्जीयां

अमरावती/दि.1– एक तरफ यातायात पुलिस की तरफ से जुर्माना वसूली शुरु रहते दूसरी तरफ शहर के अनेक चौराहों पर पुलिस के सामने ही लोग ट्रीपल सीट वाहन चलाते दिखाई देते है. पिछले आठ माह में यातायात पुलिस ने करीबन 62 हजार 87 वाहन चालकों को जुर्माना ठोंका है. इसमें सर्वाधिक जुर्माना ट्रीपल सीट चलानेवालों से वसूल किया गया है. करीबन 7134 दुपहिया सवार ट्रीपल सीट वाहन चलाते पाए गए है.
शहर के राजकमल चौक, पंचवटी चौक, शेगांव नाका, राजापेठ, गर्ल्स हाईस्कूल चौक आदि भीडभाडवाले चौराहों सहित महामार्ग पर भी लोग ट्रीपल सीट वाहन चलाते दिखाई देते है. विशेष यानी इन दुपहियां सवारों के पास हेल्मेट भी नहीं रहता. सिग्नल पर भी ऐसे चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते है. किसी ने फटकार लगाई तो उसके साथ विवाद भी शुरु कर देते है. कहीं ऐसे वाहन चालक को पकड लिया गया तो किसी अधिकारी अथवा नेता का नाम लेकर वहां से छुटने का प्रयास करते है. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया तो संबंधित ट्रैफिक जवान को रिश्वत देकर वहां से भागने का प्रयास करते है. इस कारण अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडता है. मोर्शी रोड के अनेक महाविद्यालय की पाकिंग से ही विद्यार्थी ट्रीपल सीट बैठाकर अपने वाहन सडकों से दौडाते नजर आते है. इस परिसर में यातायात पुलिस को ध्यान देने की आवश्यकता है.
* कोचिंग क्लास के बाहर प्रमाण अधिक
सुबह अथवा दोपहर को महाविद्यालय व निजी कोचिंग क्लासेस जानेवाले छात्र-छात्राएं खुलेआम बगैर हेल्मेट के वाहन चलाते दिखते है. इतना ही नहीं बल्कि वह ट्रीपल सीट भी दिखाई देते है. इस कारण महाविद्यालय के बाहर और परिसर में ट्रैफिक जवान तैनात रहना आवश्यक है. मोर्शी रोड पर अनेक महाविद्यालय है. आईटीआई के सामने अनेक बार अभियान चलाया जाता है. यह अभियान विभागीय क्रीडा संकुल के सामने चलाया गया तो ट्रीपल सीट चलाने वाले वाहन धारकों पर अंकुश लगने की संभावना है. कोचिंग क्लासेस के बाहर भी कार्रवाई होना जरुरी हो गया है.
* वाहन चालकों की लापरवाही
सर्वाधिक दुर्घटना में मृत्यु तेज रफ्तार वाहन चलाने से होती है. ट्रीपल सीट वाहन चालकों को अथवा उनके कारण होनेवाली दुर्घटना का प्रमाण दिनोंदिन बढता जा रहा है. फिर भी ट्रीपल सीट वाहन लोग चलाते है. उनकी लापरवाही के कारण ही ऐसी दुर्घटनाएं होती है.
* ऐसी हुई ट्रीपल सीट कार्रवाई
जनवरी – 740
फरवरी – 914
मार्च – 1271
अप्रैल – 633
मई – 737
जून – 1022
जुलाई – 1068
अगस्त – 749