अमरावती
हर में 22 हजार वाहन चालकों ने नहीं भरे ई-चालान
यातायात नियमों का पालन न किए जाने पर होगी कार्रवाई
अमरावती/दि.2 – शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई का अभियान यातायात पुलिस व्दारा शुरु कर दिया गया है. अभियान अंतर्गत ई-चालान प्रणाली व्दारा वाहन चालकों को एसएमएस व्दारा ई-दंड चालान भिजवायी जा रही है. अब तक शहर के 22 हजार 900 वाहन चालकों ने ई-चालान नहीं भरा. जिनके खिलाफ यातायात पुलिस व्दारा कार्रवाई शुरु कर दी गई है.
यातायात पुलिस व्दारा वाहन चालकों को ई-चालान भरने के लिए 10 दिसंबर तक समय बढाकर दिया गया है. 10 दिसंबर तक चालान न भरने पर 11 दिसंबर को जिला व सत्र न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में चालान भरनी पडेगी साथ ही गुगल प्लेस्टोर के माध्यम से मोबाइल में महाट्राफिक एप इंस्टॉल करने के पश्चात भी दंड भरा जा सकता है.