अमरावती

गडगडेश्वर मंदिर में २२ को गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन

जगद्गुरु रामानंदाचार्य व वक्ता अजय निलदावार रहेंगे उपस्थित

अमरावती /दि. १८- सामाजिक समरसता अभियान के तत्वज्ञान में एवं साध्ाुसंतों के मार्गदर्शन में गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन गडगडेश्वर मंदिर में किया है. विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता विभाग, अमरावती महानगर द्वारा रविवार २२ जनवरी को सुबह ८.३० से ११ बजे तक यज्ञ में आहुति दी जाएगी. इस समरसता यज्ञ में आहुति देने हेतु हिन्छू धर्म की सभी जाति, पंथ, संप्रदायों के लोग सम्मिलित हो सकते है. इस पावन पर्व पर समरसता यज्ञ में यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त करने का अनुरोध आयोजकों ने किया है. गायत्री महायज्ञ में श्री रुक्मिणी विदर्भ पीठ, कौंडण्यपुर के अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य (समर्थ माऊली सरकार) एवं प्रमुख वक्ता के रूप में विश्व हिन्दू परिषद क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख अजय निलदावार प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. गडगडेश्वर मंदिर में सुबह ११ बजे संत मार्गदर्शन, तथा दोपहर १२ बजे महाप्रसाद का आयोजन किया है. समरसता यज्ञ में सम्मिलित होकर समरस हिन्दू समाज का मान बढाएं, यह आह्वान आयोजकों ने किया है.

Related Articles

Back to top button