इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड परीक्षा में
कस्तुरबा स्कूल छात्रा सानिका गवई की सफलता

अमरावती/दि.5– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित कस्तुरबा इंग्लिश स्कूल में 2022-23 में हुई नेशनल तथा इंटरनेशनल परीक्षा में विविध विषयों में विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. हाल ही में हुई साइंस ओलंपियाड में कुल 60 विद्यार्थी सहभागी हुए थे. जिसमें से सानिका दर्शन गवई कक्षा 5 वीं) ने इंटरनेशनल मेथेमेटीक्स ओलंपियाड परीक्षा में तीसरा क्रमांक प्राप्त किया. इस निमित्त शाला की मुख्याध्यापिका साधना चंदेल ने उसका गौरव किया.