जुलाई माह में 16 किसानों ने लगाई फांसी, 3 ने गटका जहर
बकाया कर्ज के कारण खुदकुशी, 7 माह में 183 किसान शिकार
अमरावती/दि.8– जिले में किसान आत्महत्या की श्रृंखला लगातार बढ रही ैहै. इस वर्ष 7 माह में 183 किसानों ने फांसी लगाई. केवल जुलाई माह में 20 किसानों ने आत्महत्या की है. इसमें 16 किसानों ने फांसी तथा 3 लोगों ने जहर गटका है.
राज्य में सर्वाधिक किसान आत्महत्या अमरावती विभाग में तथा संभाग के अमरावती जिले में हो रही है. सूखा, अतिवृष्टि, बैंक और साहूकारों का कर्ज, बेटी का विवाह, बीमारी आदि कारणो से किसानों का संयम बिगडने से वे खुदकुशी जैसे कदम उठा रहे है. जिले में वर्ष 2001 से किसान आत्महत्या दर्ज की जा रही है. इसके मुताबिक अब तक 5359 किसानों ने आत्महत्या की है. इसमें से 2790 प्रकरणो में शासन द्वारा छिटपुट सहायता दी गई. जबकि 2447 प्रकरण विविध कारणो से अपात्र ठहराए गए. चालू वर्ष के 11 किसान आत्महत्याओं के प्रकरण जांच के लिए प्रलंबित है. इस निमित्त जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने हाल ही में समीक्षा की और किसान आत्महत्याग्रस्त परिजनों को शासन योजना का लाभ देने के निर्देश सभी शासकीय विभाग को दिए है.
* 2024 के प्रकरण
जनवरी 24
फरवरी 29
मार्च 40
अप्रैल 24
मई 24
जून 22
जुलाई 20