अमरावतीमुख्य समाचार

ससुराल वालों ने वकील को मकान पत्नी के नाम करने के लिए धमकाया

नंदनवन कॉलोनी सर्कीट हाउस के पीछे की घटना

अमरावती/ दि.21- स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के सर्कीट हाउस के पीछे नंदनवन कॉलोनी निवासी पेशे से वकील संजय रघुनाथ वानखडे एक ही घर में पत्नी से अलग रह रहे है. वकील पति को ससुराल के सदस्यों ने आकर वकीलगिरी निकालने की धमकी देते हुए पत्नी के नाम मकान करने की धौस जमाई. इस शिकायत पर पुलिस ने ससुराल की तीन महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया.
देवानंद वामन बाजड (55), रामदास वामन बाजड (62, गाडगे नगर), रोहित रामदास बाजड (30, गाडगे नगर), भूषण अंभोरे (24, राजुरा), हिमांशु खडसे (25, डेबूजी नगर) व तीन महिला यह दफा 143, 294, 506 के तहत नामजद किये गए ससुराल के सदस्यों के नाम है. शिकायतकर्ता संजय वानखडे ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उनकी ओैर उनकी पत्नी के बीच नहीं बनती. इस वजह से एक ही घर के अलग-अलग कमरे में रहते है. उनके यहां ससुराल पक्ष के उपरोक्त सभी आरोपी आये. पत्नी के भाई ने उनसे कहा कि तू हमारी बहन को परेशान करता है. गाली देते हुए तू वकील है, इसलिए ज्यादा बढ गया है क्या, तुझे तेरे ही घर में मारकर गाड देंगे, तेरी वकीलगिरी निकाल देंगे, तेरा घर तेरी पत्नी के नाम कर डाल, ऐसी धमकी दी. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की.

Related Articles

Back to top button