अमरावती

मई माह में एसटी महामंडल को 17.83 करोड की आय

दिनोंदिन बढ रही है यात्रियों की संख्या

* बसेस की कमी खल रही
अमरावती/दि.2– एसटी महामंडल के अमरावती विभाग ने मई माह में 17 करोड 83 लाख 72 हजार रुपए की आय प्राप्त की है. ग्रीष्मकाल की छुट्टियां, विवाह समारोह के मौसम के कारण एसटी बस में यात्रियों की भारी भीड उमड रही है. केवल एक माह में अमरावती विभाग में रिकॉर्ड आय हुई है. जिले में 330 एसटी बसों की फेरियां शुरु है. महामंडल ने दिनोंदिन बढती यात्रियों की भीड को देखते हुए अधिक बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई है. विवाह समारोह में नागरिक एसटी बस से सफर करना अधिक पसंद कर रहे हैं. जिससे महामंडल को अधिक आय हो रही है.
एसटी महामंडल व्दारा महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को टिकट में 50 प्रतिशत छूट दी गई है. साथ ही 75 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को अमृत जेष्ठ नागरिक योजना के तहत नि:शुल्क यात्रा दी जा रही है. जिसे महिलाओं का भारी प्रतिसाद मिल रहा है. ग्रीष्मकाल की छुट्टियों में अमरावती विभाग में आनेवाले 8 एसटी डिपो के चालक-वाहक और तकनीकि कर्मचारियों समेत सभी कर्मचारी व अधिकारियों ने प्रशंसनीय कार्य किया है. महिला सम्मान योजना से विभाग की आय में बढोतरी होने की पुष्टि विभागीय परिवहन अधिकारी अभय बिहुरे ने की है. अमरावती विभाग की एसटी बसेस 1 से 30 मई की कालावधि में 35 लाख किमी दौडी है. अमरावती एसटी डिपो के 52, बडनेरा से 40, परतवाडा से 54, वरुड से 40 चांदूर रेलवे से 35, दर्यापुर से 42, मोर्शी से 33, चांदूर बाजार से 34 इस तरह कुल 330 एसटी बसे 35 लाख किमी दौडी है. इससे अमरवती एसटी महामंडल को 17 करोड 83 लाख 72 हजार 93 रुपए की आय हुई है.

* अमरावती विभाग की आय
महिला सम्मान 39590589
वरिष्ठ नागरिक 6154455
आम यात्री 111700124
अमृत योजना 2092192
कुल 178372093

Related Articles

Back to top button