अमरावती

इस वर्ष मई माह में कम तापमान के कारण लोगों को मिली राहत

४३ डिग्री से ऊपर नहीं शहर का तापमान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – मौसम में भी काफी बदलाव दिखाई दे रहा है. यह चिंतनीय है. हर साल मई महिने की तपन इस साल नहीं दिखाई दे रही है. स्थिति यह है कि अमरावती शहर का तापमान मई महिने के १२ दिनों में ४३ डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं हुआ है. जबकि इसके पहले मई महिने की भयानक तपन के कारण दोपहर के समय पूरा शहर थमने का अनुभव किया जाता था.
मार्च अप्रैल में भी इस साल गर्मी की तीव्रता कम ही दिखाई दी बादलों, बेमौसमी बारिश तथा हवाओं ने गर्मी की तीव्रता को काफी हद तक कम कर दिया है. अप्रैल-महिने में ५-६ दिन जबर्दस्त तपन का अनुभव लोगों ने किया. लेकिन बाकी दिनों में तापमान कम रहा. विदर्भ में अकोला जिला सबसे अधिक गर्म रहा. अमरावती शहर के साथ ही जिले में भी सूरज के कडे तेवर के दर्शन नहीं हो सके.
– मौसम में भी तेजी से बदलाव आ रहा है. इस वर्ष बादलों के बीच सूरज की आंखमिचौली के कारण तापमान की तीव्रता का पता नहीं चल पाया है. मई महिने के १२ दिनों के दौरान भी गर्मी की भीषणता नहीं चल रही है. हर साल मई महिने का तापमान ४४ से ४८ डिग्री सेल्सियस तक जाता था. लेकिन इस बार १२ दिनों में तापमान ने ४३ का आंकड़ा क्रास नहीं किया है.

हर साल भीषण गर्मी के कारण सूनी रहनेवाली सड़के इस साल कोरोना महामारी को लगाम लगाने के लिए लगाए गये लॉकडाउन के कारण सूनी दिखाई दे रही है. दोपहर में तापमान के बीच गर्म हवाओं के कारण लू का अंदेशा होता है. इस साल मई में लू लगने से मौत की घटनाए होती थी. लेकिन इस बार तापमान में बढोतरी नहीं होने के कारण स्थिति में बदलाव नहीं है. गर्मी से राहत का अनुभव लोगों द्वारा किया जा रहा है.

  • मई महिने में शहर का तापमान

तारीख     तापमान डि. से.
१ मई          ४०
२ मई         ३८
३ मई         ३९
४ मई        ४१
५ मई        ४३
६ मई         ४२
७ मई        ४०
८ मई        ४२
९ मई         ४१
१० मई       ४२
११ मई       ४२
१२ मई       ४२

Related Articles

Back to top button