प्रतिनिधि/दि.१८
अमरावती– जिले के मोर्शी व वरूड तहसील के किसानों ने कपास का पंजीयन किया है. लेकिन पंजीयन प्रक्रिया अधिक रहने से कपास खरीदी निर्धारित समयावधि पर पूरी कराने के लिए तहसील के किसानों हेतू ओर दो केंद्र बढाकर दिए गए है. यहां बता दें कि मोर्शी व वरूड तहसील के किसानों ने कपास का पंजीयन बड़े पैमाने पर किया है. वहीं कपास खरीदी की सूची भी बढ़ी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कपास खरीदी प्रक्रिया निर्धारित समयावधि में पूरी करने के लिए राज्य पणन महासंघ की ओर से वरूड़ तहसील से सटे नागपुर जिले के नरखेड स्थित ओंकार इंडस्ट्रीज व मोर्शी तहसील के जलालखेडा में गोपीनाथ इंडस्ट्रीज में सुविधा उपलब्ध कराकर दी गई है. इन दो केंद्रों पर शीघ्र कपास खरीदी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. यह जानकारी जिला उपनिबंधक संदीप जाधव ने दी.