अमरावती

24 मार्च को ओस्वाल भवन में

मधुमक्खी से होगा उपचार

जैन, भंसाली, श्रीवास ने दी जानकारी
अमरावती/ दि.18 – मधुमक्खी का मानवीय बीमारियों में उपचार पध्दति पर रिसर्च कर अनेकानेक लोगों को निजात दिलाने वाले डॉ. श्रीराम कुलकर्णी आगामी 24 मार्च को अमरावती आ रहे है और पूरे दिन का शिविर लेकर लोगों को विविध व्याधियों से छूटकारा दिलाने का प्रयत्न करेंगे, ऐसी जानकारी आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजक चेतन जैन, परेश भंसाली और धीरज श्रीवास ने दी.
उन्होंने बताया कि, डॉ. कुलकर्णी 100 प्रकार की बीमारियों में मरीज को ठीक कर देते हैं. चेतन जैन ने उनकी उपचार पध्दति का लाभ अमरावती के लोगों को भी दिलवाने का बारंबार अनुरोध किया. तब अपनी व्यस्तता से वे अमरावती के लिए समय निकाल पाये हैैं. जैन ने बताया कि, अंबादेवी रोड के ओसवाल भवन में 24 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक यह शिविर रहेगा. इसके लिए धीरज श्रीवास का बडा योगदान मिलनेका उल्लेख उन्होंने किया. शिविर में सहभागी होने पंजीयन के लिए 8888556622 नंबर पर संपर्क करने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि, ऋषिमुनी के काल से भारत में मधुमक्खी के डंक से उपचार की पध्दति उपयोग में लाई जाती है. समय के प्रभाव में इस पध्दति का उपयोग कम हो गया था. डॉ. श्रीराम कुलकर्णी ने व्यापक रिसर्च की. अनेक मरीजों को ठीक किया. उनकी व्याधि दूर की.

Related Articles

Back to top button