अमरावतीमहाराष्ट्र

पल्स पोलियो मुहिम में

उपजिला अस्पताल के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान

मोर्शी/दि.14– मोर्शी में 4 मार्च को पल्स पोलियो मुहिम चलाई गई. इस मुहिम अंतर्गत गृहभेंट उपक्रम के तहत 0 से 5 आयुगट के बालकों को पोलियो की खुराक पिलायी गई. इस मुहिम को सफल बनाने के लिए उपजिला अस्पताल मोर्शी के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के मार्गदर्शन में डॉॅ. धोटे डॉ. जैन डॉ. टिंगणे डॉ. झांमडे तथा अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने उत्कृष्ट कार्य किया. प्रकाश मंगले, विनय शेलुरे, प्रशांत बेहरे, राष्ट्रपाल शंभरकर, आरोग्य सेविका अर्चना पवार, पुष्पा पंधरे, भारती राऊत, कल्पना पंधरे, नागोराव खडसे, देवा देवगडे, आशीष नेरकर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Back to top button